अमेरिकी ने चीन पर लगाए टैरिफ (US-China Tariff War) में बड़ी छूट दी है. बड़ी मात्रा में आयात स्मार्टफोन, कंप्यूटर और दूसरे इलेक्ट्रोनिक्स को टैरिफ के दायरे से बाहर रखा है. इस फैसले के बाद दुनिया भर के शेयर बाजार में रौनक लौटती दिख रही है. मंगलवार को भारतीय शेयर मार्केट(Share Market) में बहार देखने को मिला और सेंसेक्स खुलते ही 1750 अंक ऊपर तक चढ़ गया है. जापान के निक्केई 225 प्वाइंट यानि 1.15% ऊपर चढ़ा है. बाजार खुलने के महज 10 सेकंड में ही 6 लाख करोड़ की बारिश हुई है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ नीतियों में ढील देने के ऐलान ने एशियाई शेयर मार्केट की रौनक लौटा दी है. भारत के अलावा जापान के स्टॉक मार्केट में भी तेजी देखने को मिली है. टेक्नोलॉजी स्टॉक के साथ ही ऑटो सेक्टर के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली है.
भारतीय शेयर बाजार में लौटी रौनक
मंगलवार को बाजार ने खुलते ही रफ्तार पकड़ ली. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 1500 अंक यानी 2 प्रतिशत ऊपर चढ़ा है. सुबह 10 बजे तक शेयर 1750 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स 2.10 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 76,733.71 तक पहुंच गया, जबकि निफ्टी 470 प्वाइंट यानी 2.06 प्रतिशत की बढ़त लेकर 23,298.75 पर आ गया. ऑटो और टेक्नोलॉजी सेक्टर के शेयरों में उछाल देखने को मिला है. टाटा मोटर्स, भारतीय एयरटेल, L&T, M&M ये सभी निफ्टी के टॉप गेनर है. भारतीय निवेशकों को उम्मीद है कि लंबे समय के बाद बाजार में लौटी रौनक अब बरकरार रहने वाली है.
यह भी पढ़ें: UPI फिर हुआ डाउन, GPay, PhonePe, Paytm यूजर परेशान, नहीं कर पा रहे पेमेंट
ऑटो और टेक्नोलॉजी सेक्टर के शेयर्स ने भरी उड़ान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्मार्ट फोन और कंप्यूटर को टैरिफ दायरे से बाहर रखने के फैसले ने एशियाई बाजारों की रौनक लौटा दी है. टैरिफ नीति में बदलाव का असर वॉल स्ट्रीट से लेकर भारतीय शेयर बाजार तक नजर आ रहा है. ऑटो और टेक्नोलॉजी सेक्टर के शेयरों ने लंबी उड़ान भरी है. बाजार विश्लेषकों का अनुमान है कि टैरिफ नीति की वजह से बाजार में आए अस्थिरता का दौर अब ज्यादा लंबे समय तक नहीं चलेगा और बाजार फिर से अपनी रफ्तार पकड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: कौन हैं अनन्या बिड़ला जिन्होंने अपने सहेली जान्हवी कपूर को गिफ्ट की शानदार लेम्बोर्गिनी, कितनी है नेटवर्थ
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

शेयर मार्केट में आई तेजी
Share Market News: शेयर बाजार में आई रौनक, सेंसेक्स ने ली 1750 अंकों की ऊंची छलांग