Market crash Trump tariff effect: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से टैरिफ की घोषणा से दुनिया के बाजारों में हाहाकार मच गया है. भारतीय शेयर बाजार सोमवार को खुलते ही धड़ाम हो गया. बाजार के लिए सोमवार  'ब्लैक मंडे' साबित हो रहा है. प्री-ओपन ट्रेड में सेंसेक्स 3,900 से ज्यादा अंकों की भारी गिरावट के साथ 71,449 के आसपास पहुंच गया, जबकि निफ्टी 1,100 से अधिक अंक टूटकर 21,758 के नीचे फिसल गया. सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही पांच फीसदी से अधिक लुढ़क गए. 

सेंसेक्‍स सुबह 9.30 बजे 2610 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 72741 अंकों पर ट्रेडिंग कर रहा था. यह कोरोनाकाल में मार्च और अप्रैल, 2020 के बाद सबसे बड़ी गिरावट दिखी है. शेयर बाजार में आई इस सूनामी से निवेशकों को 18 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए. BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप मिनटभर में 18 लाख करोड़ घट गया. बता दें, भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को 5 साल की सबसे बड़ी गिरावट दिखी है. 

क्या है दुनिया के बाजारों का हाल

अमेरिका के प्रमुख स्‍टॉक एक्‍सचेंज एसएंडपी 500 फ्यूचर्स  में 4.31% की गिरावट आई है. नैस्डैक फ्यूचर्स 5.45% गिर गया. जापान का निक्केई 7.8% गिर गया. दक्षिण कोरिया ने 4.6% बाजार तक धड़ाम हो गया. एशियाई बाजारों में भारत का गिफ्ट निफ्टी 3.58 फीसदी गिरावट पर कारोबार कर रहा है. हांगकांग का हेंगसेंग बाजार 9.81 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा. ताइवान का बाजार 10.64 फीसदी के नुकसार पर ट्रेडिंग कर रहा है. 


यह भी पढ़ें - टैरिफ से टेंशन में आए 50 से ज्यादा देश, बाजार में उथल-पुथल, पर डोनाल्ड ट्रम्प अपने फैसले पर अडिग


 

क्या है इस तबाही की वजह?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से टैरिफ की घोषणा ने ग्लोबाल बाजार को हिलाकर कर रख दिया है. वहीं, भारतीय शेयर बाजार में आज की भारी गिरावट के पीछे कई ग्लोबल और घरेलू कारण हैं. इसमें सबसे बड़ा कारण अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी है, जिससे ग्लोबल मार्केट बुरी तरह हिल गया है. इसने दुनियाभर के निवेशकों में बेचैनी बढ़ा दी है. आज जिस तरह से मार्केट धराशायी हुआ है उसे देखते हुए ट्रेड वॉर की चिंता सता रही है.  

 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.


 

Url Title
Stock Market Crash Trump tariff havoc in stock market record fall in Nifty and Sensex
Short Title
Stock Market Crash: ट्रंप टैरिफ की तबाही से शेयर बाजार में हाहाकार
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
दिल्ली
Date updated
Date published
Home Title

Stock Market Crash: ट्रंप टैरिफ की तबाही से शेयर बाजार में हाहाकार, निफ्टी और सेंसेक्स में रिकॉर्ड गिरावट

Word Count
376
Author Type
Author