जयपुर के एक रिसॉर्ट ने ओयो के खिलाफ एफआई दर्ज कराई है. रिसॉर्ट का कहना है कि ओयो की वजह से उसे करोड़ों रुपये के जीएसटी नोटिस मिले हैं. उसने आरोप लगाया है कि ओयो ने गलत जानकारी दी, जिसके कारण उसे ये नोटिस मिले हैं. मदन जैन ने अशोक नगर पुलिस स्टेशन में रितेश अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि उन्हें 2.66 करोड़ रुपए का जीएसटी नोटिस भेजा गया है. ओयो ने उनका टर्नओवर बढ़ाने के लिए हजारों फर्जी बुकिंग दिखाई हैं. एफआईआर में ओयो के संस्थापक और ग्रुप सीईओ रितेश अग्रवाल और अन्य लोगों के नाम भी शामिल हैं. 

कौन हैं रितेश अग्रवाल 

रितेश अग्रवाल OYO के संस्थापक और सीईओ हैं और एक भारतीय अरबपति उद्यमी हैं. OYO रूम्स भारत का सबसे बड़ा होटल नेटवर्क है, जिसका मासिक राजस्व 3.5 मिलियन डॉलर है और देश भर के 154 शहरों में 1,500 कर्मचारी हैं. रितेश ने 2012 में 25 साल की उम्र में दुनिया के दूसरे सबसे कम उम्र के स्व-निर्मित अरबपति बनकर इतिहास रच दिया था. बिजनेस का भूत इस कदर सवार था कि जब कुछ नहीं सूझा तो वो सड़कों पर घूम-घूम कर सिम कार्ड बेचने लगे थे. 

ये भी पढ़ें-Share Market News: शेयर बाजार में आई रौनक, सेंसेक्स ने ली 1750 अंकों की ऊंची छलांग  

प्रारंभिक जीवन

रितेश अग्रवाल का जन्म ओडिशा के बिस्सम कटक शहर में हुआ था और उनका लालन-पालन टिटिलागढ़ में हुआ. उनका परिवार एक छोटी सी दुकान चलाता था, इसलिए उन्हें बचपन में ही उद्यमी जीवन से परिचय हो गया था. उन्होंने सेंट जॉन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई और कॉलेज के लिए दिल्ली चले गए, लेकिन जल्द ही पढ़ाई छोड़कर OYO लॉन्च किया और 2013 में थिएल फेलोशिप के लिए चुने जाने वाले पहले भारतीय बन गए.

सितंबर 2012 में, रितेश ने ओरावेल स्टेज नाम से एक बजट आवास पोर्टल शुरू किया. कंपनी को वेंचर नर्सरी द्वारा एक्सेलेरेटर प्रोग्राम में स्वीकार किया गया और 2013 की थिएल फेलोशिप में से एक जीता, जिसमें $100,000 का अनुदान प्राप्त हुआ. कंपनी, ओयो रूम्स, मई 2013 में लॉन्च की गई थी और सितंबर 2018 तक 1 बिलियन डॉलर जुटाने में कामयाब रही. जुलाई 2019 में ओयो के संस्थापक ने 2 बिलियन डॉलर मूल्य के शेयरों की खरीद के साथ अपनी हिस्सेदारी को तीन गुना कर दिया. आज रितेश 8000 करोड़ों की कंपनी के मालिक बन चुके हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
who is Ritesh Agarwal oyo rooms founder fir against him in Jaipur for cheating and fraud know all about him
Short Title
कौन हैं रितेश अग्रवाल जो फंस गए OYO विवाद में, सड़कों पर सिम कार्ड बेंचे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ritesh Agarwal
Date updated
Date published
Home Title

कौन हैं रितेश अग्रवाल जो फंस गए OYO विवाद में, सड़कों पर सिम कार्ड बेंचे, आज बन गए 8000 करोड़ के मालिक
 

Word Count
408
Author Type
Author
SNIPS Summary
ओयो रूम्स के फाउंडर रितेश अग्रवाल के खिलाफ हाल ही में जयपुर के अशोक नगर थाने में धोखाधड़ी के मामले में FIR दर्ज की गई है. इसमें आरोप लगाया गया है कि अग्रवाल ने गलत जानकारी दी, जिसके कारण उन्हें 2.66 करोड़ रुपए का जीएसटी नोटिस भेजा गया.