जयपुर के एक रिसॉर्ट ने ओयो के खिलाफ एफआई दर्ज कराई है. रिसॉर्ट का कहना है कि ओयो की वजह से उसे करोड़ों रुपये के जीएसटी नोटिस मिले हैं. उसने आरोप लगाया है कि ओयो ने गलत जानकारी दी, जिसके कारण उसे ये नोटिस मिले हैं. मदन जैन ने अशोक नगर पुलिस स्टेशन में रितेश अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि उन्हें 2.66 करोड़ रुपए का जीएसटी नोटिस भेजा गया है. ओयो ने उनका टर्नओवर बढ़ाने के लिए हजारों फर्जी बुकिंग दिखाई हैं. एफआईआर में ओयो के संस्थापक और ग्रुप सीईओ रितेश अग्रवाल और अन्य लोगों के नाम भी शामिल हैं.
कौन हैं रितेश अग्रवाल
रितेश अग्रवाल OYO के संस्थापक और सीईओ हैं और एक भारतीय अरबपति उद्यमी हैं. OYO रूम्स भारत का सबसे बड़ा होटल नेटवर्क है, जिसका मासिक राजस्व 3.5 मिलियन डॉलर है और देश भर के 154 शहरों में 1,500 कर्मचारी हैं. रितेश ने 2012 में 25 साल की उम्र में दुनिया के दूसरे सबसे कम उम्र के स्व-निर्मित अरबपति बनकर इतिहास रच दिया था. बिजनेस का भूत इस कदर सवार था कि जब कुछ नहीं सूझा तो वो सड़कों पर घूम-घूम कर सिम कार्ड बेचने लगे थे.
ये भी पढ़ें-Share Market News: शेयर बाजार में आई रौनक, सेंसेक्स ने ली 1750 अंकों की ऊंची छलांग
प्रारंभिक जीवन
रितेश अग्रवाल का जन्म ओडिशा के बिस्सम कटक शहर में हुआ था और उनका लालन-पालन टिटिलागढ़ में हुआ. उनका परिवार एक छोटी सी दुकान चलाता था, इसलिए उन्हें बचपन में ही उद्यमी जीवन से परिचय हो गया था. उन्होंने सेंट जॉन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई और कॉलेज के लिए दिल्ली चले गए, लेकिन जल्द ही पढ़ाई छोड़कर OYO लॉन्च किया और 2013 में थिएल फेलोशिप के लिए चुने जाने वाले पहले भारतीय बन गए.
सितंबर 2012 में, रितेश ने ओरावेल स्टेज नाम से एक बजट आवास पोर्टल शुरू किया. कंपनी को वेंचर नर्सरी द्वारा एक्सेलेरेटर प्रोग्राम में स्वीकार किया गया और 2013 की थिएल फेलोशिप में से एक जीता, जिसमें $100,000 का अनुदान प्राप्त हुआ. कंपनी, ओयो रूम्स, मई 2013 में लॉन्च की गई थी और सितंबर 2018 तक 1 बिलियन डॉलर जुटाने में कामयाब रही. जुलाई 2019 में ओयो के संस्थापक ने 2 बिलियन डॉलर मूल्य के शेयरों की खरीद के साथ अपनी हिस्सेदारी को तीन गुना कर दिया. आज रितेश 8000 करोड़ों की कंपनी के मालिक बन चुके हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

कौन हैं रितेश अग्रवाल जो फंस गए OYO विवाद में, सड़कों पर सिम कार्ड बेंचे, आज बन गए 8000 करोड़ के मालिक