रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर दर्शन मेहता का बुधवार को निधन हो गया. वे 64 साल के थे. रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड मुकेश अंबानी के रिलायंस इंडस्ट्रीज का हिसासा है. मुकेश अंबानी ने 2007 में रिलायांस ब्रांड्स की शुरुआत की थी. तब दर्शन मेहता इसके पहले कर्मचारियों में शामिल थे. 17 साल तक कंपनी का एमडी रहने के बाद 2024 की नवंबर में वे इसके बोर्ड में नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाए गए थे.

पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट दर्शन मेहता रिलायंस इंडस्ट्रीज से पहले अरविंद ब्रांड्स लिमिटेड में प्रेसिडेंट के पद पर थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एडवर्टाइजिंग से की थी. रिलायंस ब्रांड्स ग्रुप की सबसे सफल सहायक कंपनियों में शामिल है. इस कंपनी का कामकाज मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी संभालती हैं. दर्शन मेहता को ईशा का राइट हैंड माना जाता था. 

रिलायंस ब्रांड्स देश में 700 से ज्‍यादा स्टोर्स को ऑपरेट करता है. कंपनी में 10 हजार से ज्‍यादा कर्मचारी हैं. इन स्टोर्स में 85 से अधिक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के उत्पाद मौजूद हैं. इनमें बरबेरी, वैलेंटिनो, वर्साचे, बोट्टेगा वेनेटा, बालेनियागा, मार्क्स एंड स्पेंसर, टिफनी एंड कंपनी, जिमी चू, प्रेट ए मैंगर और पॉटरी बार्न शामिल हैं। कंपनी के एमडी और सीईओ के रूप में दर्शन मेहता को एर्मेनेगिल्डो जेग्ना, ब्रूक्स ब्रदर्स और डीजल के साथ टॉमी हिलफिगर, नौटिका और गैंट जैसे ब्रांड्स को भारत में लाने के पीछे माना जाता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2020-2021 में दर्शन मेहता की सालाना सैलरी 4.89 करोड़ रुपये थी. उन्हें हर दिन एक लाख रुपये से ज्यादा मिलते थे.

 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
who was darshan mehta close to mukesh ambani and right hand of esha ambani
Short Title
Mukesh Ambani की कंपनी के पहले कर्मचारी थे Darshan Mehta
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Darshan Mehta
Date updated
Date published
Home Title

Mukesh Ambani की कंपनी के पहले कर्मचारी थे Darshan Mehta, ईशा अंबानी का राइट हैंड बनकर रिलायंस ब्रांड्स को बनाया कामयाब

Word Count
271
Author Type
Author
SNIPS Summary
रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड के पूर्व एमडी दर्शन मेहता का बुधवार को निधन हो गया. ईशा अंबानी का राइट हैंड माने जाने वाले मेहता की इस कंपनी को सफल बनाने में अहम भूमिका मानी जाती है.
SNIPS title
Mukesh Ambani की कंपनी के पहले कर्मचारी थे Darshan Mehta