डीएनए हिंदी: प्रोफेशनल और सैलरीड क्लास के लिए पैसा कितना मायने रखता है यह हम सभी जानते हैं. हालंकि पैसे की बचत के लिए ‘मनी मैनेजमेंट’ एक बेहद ही पेचीदा टास्क है. अमूमन ज्यादातर लोग इसी बात पर बहस करते हैं कि हर महीने सैलरी में से कितनी सेविंग और इन्वेस्टमेंट करनी चाहिए. सैलरी में से 20 या 30 प्रतिशत बचाएं तो फ्यूचर के लिए कितना इन्वेस्टमेंट करें. एक्सपर्ट का मानना है कि मनी मैनेजमेंट काफी स्किल का काम है लेकिन यह मुश्किल बिलकुल भी नहीं है. यहां हम आपको कुछ ऐसे ही तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप मंथली सेविंग भी कर लेंगे और फ्यूचर के बचत भी कर सकेंगे.
बचत और निवेश का मूल मन्त्र
मासिक बचत (Monthly Saving) का फॉर्मूला बहुत आसान है. मान लीजिये आपकी सैलरी 1 लाख रुपये है. अब आप चाहते हैं कि कैसे बचत करें. क्या कम करना होगा या क्या ज्यादा करना होगा. तो इसका सबसे आसान तरीका है 50:30:20. इसे हम 3 कांसेप्ट से समझ सकते हैं.
घरेलू खर्च के लिए कुल आय का 50 प्रतिशत रखें.
आपकी चाहे जो भी मंथली सैलरी हो. उसका 50 प्रतिशत हिस्सा घर खर्च के नाम निकालकर रख दीजिये. यानी अगर आपकी सैलरी 1 लाख रुपये प्रति माह है तो 50 हजार रुपये घर खर्च के लिए निकाल दीजिये. इस खर्च में राशन, EMI, बच्चों के स्कूल की फीस, लाइफ स्टाइल से जुड़े खर्च और ऐसे ही रोजमर्रा के छोटे-मोटे खर्च शामिल हैं. इन सब खर्चों को आप 50 हजार रुपयों में शामिल कर लीजिये.
30 प्रतिशत खरीदारी के लिए बचाएं
अब हम 30 प्रतिशत का फॉर्मूला समझते हैं. इस फॉर्मूला के तहत वो खर्चे शामिल हैं जिन्हें आप खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं. इस खरीदारी के तहत मान लीजिये आप कोई घर खरीदने, मोबाइल, लैपटॉप, घड़ी या कार खरीदना चाहते हैं आता है. यानी अपनी पसंद की चीज खरीदने के लिए प्लानिंग से सैलरी का 30 प्रतिशत रुपया निकाल दें. मतलब आप महीने के 30 हजार रुपये बचा सकते हैं.
20 प्रतिशत लॉन्ग टर्म निवेश के लिए रखें
लॉन्ग टर्म निवेश के लिए अपनी सैलरी का 20 प्रतिशत हिस्सा जमा करें. इस निवेश (Investment) से आप अपने बड़े गोल जैसे कि बच्चों की हायर एजुकेशन, शादी या मकान बनाने जैसा काम कर सकेंगे.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
RBI ने अर्थव्यवस्था पर रिपोर्ट की पेश, कहा- 'अर्थव्यवस्था सुधरने में 12 साल का लग सकता है वक्त'
- Log in to post comments

बचत
Saving का ये शानदार फॉर्मूला जानिए, कभी नहीं होगी पैसों की कमी