कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से धूल चटा दी. केकआर में मात्र 10.1 ओवर में मुकाबला अपने नाम कर लिया. जिसमें सुनील नरेन के प्रदर्शन ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाया. 

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 103 रन बनाए. जिसे केकेआर ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. आईपीएल 2025 में ये चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार 5वीं हार है. 

रनों की पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को ताबड़तोड़ शुरूआत मिली थी. उन्होंने पावरप्ले में 1 विकेट खोकर 71 रन बना लिए. जिसके साथ ही चेन्नई मैच में पीछे छूट गई. जिसके बाद सुनील नारायण को 44 रन के स्कोर पर नूर ने अहमद किया. तब तक मैच केकेआर के हित में जा चुका है. आखिरी में रिंकू सिंह ने रवींद्र जडेजा को छक्का मारकर कोलकाता को सीजन का तीसरा मैच जीता दिया. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नूर अहमद और अंशुल कंबोज को 1-1 विकेट मिले. 

पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की शुरूआत काफी खराब रही. सीएसके ने पावरप्ले में सिर्फ 31 रन बनाए और 2 विकेट भी गंवा दिए. जिसके बाद राहुल और विजय शंकर के बीच छोटी से साझेदारी देखने को मिली. लेकिन वरुण चक्रवर्ती के गेंद पर विजय आउट हो गए. 

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन शिवम दूबे के बल्ले से देखने को मिले. जिन्होंने 29 गेंदों पर नाबाद 31 रनों की पारी खेली. इसके अलावा विजय शंकर ने 29 रन बनाए. इन दोनों के अलावा चेन्नई का कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाया. 

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सुनील नरेन ने सबसे ज्यादा विकेट झटके. उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए. वही हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को 2-2 सफलताएं मिली. जबकि वैभव अरोड़ और मोईन अली को 1-1 विकेट मिला. 

Url Title
CSK vs KKR Live Score Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders live scorecard M.A Chidambaram Stadium Chennai ms dhoni
Created by
Published by
Updated by
Image
Language
Hindi
Date published
Date updated
Home Title

CSK vs KKR: सुनील नरेन की आंधी में उड़ी सीएसके, लगातार 5वें मैच में मिली शर्मनाक हार