मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हरा दिया. जिसमें रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के बल्ले से तूफानी पारी देखने को मिली. जिसकी बदौलत एमआई को बड़ी आसानी से जीत मिल गई.

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 176 रन बनाए थे. जिसकी पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने मात्र 15.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. 

मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2025 की सबसे अच्छी शुरुआत मिली थी. दोनों ओपनर बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी देखने को मिली. रयान रिकेल्टन 24 रन के स्कोर पर रवींद्र जडेजा का शिकार बन गए. जिसके बाद रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के बीच 114 रनों की अटूट साझेदारी देखने को मिली. 

जिसमें रोहित शर्मा ने नाबाद 76 रन बनाए. वही सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 30 गेंदों पर नाबाद 68 रन देखने को मिले. वही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सिर्फ रवींद्र जडेजा को 1 विकेट मिला.  

पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी. उन्होंने अपना पहला विकेट रचिन रविंद्र के रुप में सिर्फ 16 रन के स्कोर पर गंवा दिया था. जिसमें रचिन के बल्ले से मात्र 5 रन देखने को मिले. इसके बाद आयुष म्हात्रे और शेख रशीद के बीच 41 रन की पार्टनरशिप देखने को मिली. 

मगर 32 रन के स्कोर पर आयुष मुंबई इंडियंस के गेंदबाज दीपक चाहर का शिकार हो गए. वही शेख रशीद भी 19 रन पर आउट हो गए. जिसके बाद शिवम दूबे और रवींद्र जडेजा के बीच 79 रनों की साझेदारी हुए. लेकिन 50 रन बनाकर शिवम जसप्रीत बुमराह की बॉल पर आउट हो गए. रवींद्र जडेजा ने नाबाद 53 रन बनाए. 

जिसकी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना सकी. वही मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह को सबसे ज्यादा 2 विकेट मिले. वही दीपक चाहर, मिचेल सैंटनर और अश्विनी कुमार को 1-1 सफलता मिली.  

Url Title
MI vs CSK Live score ipl 2025 Mumbai Indians vs chennai super kings Live Cricket Score today cricket match ms dhoni vs hardik pandya
Created by
Published by
Updated by
Image
Language
Hindi
Date published
Date updated
Home Title

MI vs CSK: रोहित-सूर्या की तूफान में उड़ी सीएसके, मुंबई इंडियंस को मिली 9 विकेट से जीत