दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हारा दिया. जिसमें केएल राहुल के बल्ले से अर्धशतकीय पारी देखने को मिली. दिल्ली ने इस जीत के साथ आईपीएल 2025 में लगातार चौथा मैच जीता है. वही आरसीबी को घर पर लगातार दूसरी हार मिली है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए. जिसका पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने मात्र 17.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
रनों की पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी. उन्होंने पावरप्ले में 39 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए. जिसके बाद अक्षर पटेल और केएल राहुल के बीच 28 रनों की साझेदारी देखने को मिली. लेकिन वो भी 15 रन के स्कोर पर सुयश का शिकार हो गए. जिसके बाद राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स दिल्ली को जीत के पार लेकर गए.
केएल राहुल ने 53 गेंद पर नाबाद 93 रन बनाए. वही ट्रिस्टन स्टब्स के बल्ले से 23 गेंदों पर नाबाद 38 रनों की पारी देखने को मिली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए सबसे ज्यादा विकेट भुवनेश्वर कुमार ने झटके. उनके खाते में 2 सफलता आई. वही यश दयाल और सुयश शर्मा को 1-1 विकेट मिला.
पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को शुरूआत अच्छी मिली. पावरप्ले में आरसीबी ने 2 विकेट खोकर 64 रन बनाए. जिसमें फिल सॉल्ट के बल्ले से 17 गेंद पर 37 रनों की पारी खेली. वही विराट कोहली ने 22 रन बनाए.
इसके अलावा कप्तान रजत पाटीदार ने 25 रनों की पारी खेली. वही आखिरी में टिम डेविड ने 20 गेंदों पर नाबाद 37 रन बनाए. जिसकी वजह से आरसीबी 163 रन तक पहुंच सकी.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुलदीप यादव और विपराज निगम को 2-2 विकेट मिले. वही मोहित शर्मा और मुकेश शर्मा के खाते में 1-1 सफलता आई. जबकि एक खिलाड़ी रन आउट हुआ.
RCB vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने लगाया जीत का चौका, आरसीबी को 6 विकेट से चटाई धूल