रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु ने जोश हेजलवुड की खतरनाक गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में 11 रन से धूल चटा दी है. आरसीबी को इस सीजन में पहली बार अपने घरेलू मैदान पर जीत मिली है. वही राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2025 में लगातार हार झेलनी पड़ी है. इस हार के साथ ही राजस्थान आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है.
रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए थे. जिसका पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 194 रन ही बना सकी.
राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत काफी अच्छी रही थी. वैभव और यशस्वी के बीच पहले विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी हुई थी. जिसके बाद सूर्यवंशी को 16 रन के स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार ने बोल्ड कर दिया.
जिसके बाद यशस्वी जायसवाल ने कई धमाकेदार शॉट लगाए. लेकिन 49 रन के स्कोर पर यशस्वी भी आउट हो गए. जिसके बाद रियान पराग और नीतीश राणा के बीच 38 रन का पार्टनशिप हुई. मगर पराग खराब शॉट खेलकर क्रुणाल पांड्या का शिकार बन गए.
जिसके बाद ध्रुव जरेलू ने 47 रन की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. वही क्रुणाल पांड्या के खाते में 2 सफलता आई. वही भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल को 1-1 विकेट मिले. जबकि 1 खिलाड़ी रन आउट हुआ.
आरसीबी के लिए विराट कोहली ने एक बार फिर 70 रनों की शानदार पारी खेली. वही देवदत्त के बल्ले से 50 रन की अर्धशतकीय पारी देखने को मिली . जबकि आखिरी में टिम डेविड और जितेश शर्मा के बीच 42 रन की साझेदारी हुई. जिसकी बदौलत बेंगलुरु ने 20 ओवर में 205 रन बनाए.
राजस्थान रॉयल्स के लिए संदीप शर्मा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. वही जोफ्रा आर्चर और हसरंगा को 1-1 विकेट मिले.
RCB vs RR: आरसीबी को घर पर मिली पहली जीत, राजस्थान की लगातार 5वीं हार