आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला. जिसके साथ ही आईपीएल इतिहास के लिए डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. अब उसी लिस्ट में आयुष म्हात्रे का नाम शामिल हो गया है.
आयुष म्हात्रे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले ये रिकॉर्ड अभनिव मुकुंद के नाम दर्ज था. जिन्होंने 18 साल 139 दिन में चेन्नई के लिए पहला मैच खेला था. वही आयुष ने 17 साल 278 दिन में ये कारनामा किया है.
डेब्यू मैच में मचाया तहलका
आयुष म्हात्रे को मुंबई इंडियंस के खिलाफ राहुल त्रिपाठी की जगह खेलने का मौका मिला. जिसका फायदा उन्होंने भरपूर तरीके से उठाया. आयुष ने डेब्यू मैच में धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने 15 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली.
𝙁𝙚𝙖𝙧𝙡𝙚𝙨𝙨 𝙖𝙣𝙙 𝙁𝙡𝙖𝙢𝙗𝙤𝙮𝙖𝙣𝙩 🤩
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2025
How about that for a start 🔥
Ayush Mhatre's #TATAIPL career is up and away in some fashion 💛#CSK 52/1 after 6 overs.
Updates ▶ https://t.co/v2k7Y5sIdi#MIvCSK | @ChennaiIPL pic.twitter.com/UVvmdWotvY
जिसमें 4 चौके और 2 छक्के देखने को मिले. हालांकि दीपक चाहर की बॉल पर अटैंकिग शॉट खेलने के चक्कर में आयुष मुंबई इंडियंस के मिचेल सैंटनर को कैच थामा बैठे.
ऋतुराज गायकवाड़ की जगह सीएसके में हुए शामिल
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ बीच आईपीएल में चोटिल हो गए. जिसकी वजह से उनको बाकी पूरे सीजन के लिए बाहर होना पड़ा. उनकी जगह पर चेन्नई ने मुंबई के आयुष म्हात्रे को 30 लाख रुपये में शामिल किया गया. जो घरेलू क्रिकेट में अपना जलवा बिखेर चुके हैं.
आईपीएल से पहले आयुष म्हात्रे ने चेन्नई सुपर किंग्स के कैंप में ट्रायल दिया था. जहां उन्होंने खूब चौके-छक्के लगाए थे. लेकिन मेगा ऑक्शन में सीएसके ने उनपर दांव नहीं खेला. मगर ऋतुराज के चोटिल होने पर आयुष को मौका दिया गया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Ayush Mhatre: वैभव सूर्यवंशी के बाद आयुष म्हात्रे ने मचाया तहलका, डेब्यू मैच में लगाए 4 चौके, 2 छक्के; देखें Video