पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा के घरेलू जीवन में बड़ी मुश्किल के हालात बन गए हैं. उनकी मॉडल पत्नी गरिमा ने क्रिकेटर के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है. गरिमा ने आरोप लगाया है कि मिश्रा उनके साथ शराब पीकर मारपीट करते हैं. इसके अलावा, उन्होंने गाली-गलौच देने और अपशब्द कहने का भी आरोप लगाया है.  कानपुर के मीरपुर कैंट इलाके में रहने वाले अमित मिश्रा की पत्नी गरिमा ने अपने ससुराल वालों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस के पास दर्ज शिकायत में अपने पति के साथ ही उनके पिता शशिकांत मिश्रा, माता बीना मिश्रा, जेठ अमर मिश्रा, जेठानी ऋतू मिश्रा और ननद स्वाति मिश्रा को भी आरोपी बनाया है. अपनी शिकायत में उन्होंने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने और दहेज मांगने का आरोप लगाया है.

'इंस्टाग्राम पर लड़कियों से करता है चैट, मेरे पैसे भी छीन लेता है'

पूर्व आईपीएल क्रिकेटर अमित मिश्रा की पत्नी गरिमा ने पुलिस के पास दर्ज शिकायत में उनके कई महिलाओं के साथ संबंध रखने का भी आरोप लगाया है. अपनी शिकायत में पीड़िता का कहना है कि अमित के परिवार वालों ने शादी में उनके परिवार से 10 लाख की एसयूवी गाड़ी और कैश मांगा था. गरिमा ने कहा, 'अमित कभी उन्हें खर्चे के लिए पैसे नहीं देते हैं और मैं मॉडलिंग से जो पैसे कमाती हूं वह भी छीन लेता है. वह रात-रात भर इंस्टाग्राम पर दूसरी लड़कियों से चैट करता है और मेरे विरोध करने पर मारपीट के साथ तलाक की धमकी भी देता है.'


यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah ने वर्ल्ड क्रिकेट में रचा इतिहास, जीता खेल जगत का सबसे पुराना अवॉर्ड; स्मृति मंधाना को भी मिला सम्मान


गरिमा पेशे से मॉडल हैं जबकि अमित मिश्रा आरबीआई में नौकरी करते हैं. पुलिस के पास दर्ज शिकायत में उन्होंने अमित के घर में रहने के लिए जगह, 1 करोड़ का मुआवजा और 50 हजार रुपये हर महीने दिए जाने की मांग की है. गरिमा ने कहा कि उनके ससुराल वालों ने शादी में तुरंत 10 लाख रुपये कैश और होंडा सिटी कार नहीं देने पर विदाई रोक देने की भी धमकी दी थी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
cricketer amit mishra wife garima accused him for domestic violence files case against former player demands 1 crore compensation
Short Title
Amit Mishra की मॉडल पत्नी का क्रिकेटर पर आरोप, 'मारपीट करता है, गाली गलौज करना औ
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Amit Mishra
Caption

अमित मिश्रा पर पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

Date updated
Date published
Home Title

Amit Mishra की मॉडल पत्नी का क्रिकेटर पर आरोप, 'मारपीट करता है, गाली गलौज करना और फिर...'
 

Word Count
366
Author Type
Author