आईपीएल 2025 का 46वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहल दिल्ली की टीम ने आरसीबी को उसके घर पर करारी शिकस्त दी थी. लेकिन अब विराट कोहली की बेंगलुरु दिल्ली को उसके घर पर हराकर अपनी बेइज्जती का बदला लेना चाहेगी. ऐसे में टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती केएल राहुल होंगे, जो एक जबरदस्त फॉर्म में हैं. लेकिन आरसीबी के लिए दिल्ली को उसके घर पर हराना आसान नहीं होगा. आइए जानते हैं कि इस मैच में पिच किसका साथ देने वाली है और यहां गेंदबाज या बल्लेबाज किसका बोलबाला रहता है.
डीसी वर्सेस आरसीबी मैच के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
दिल्ली के अरुण जेटली की पिच पर बल्लेबाजों को बोलबाला देखा गया है. इस मैदान की बाउंड्री काफी छोटी है, जिससे 200 से अधिक रन आसानी से बोर्ड पर लगा रहे हैं. गेंदबाजों के लिए यहां की पिच कब्रगाह साबित हो सकती है. इतना ही नहीं इस पर टॉस भी अहम भुमिका निभाता है. आईपीएल 2025 में इस मैदान पर पिछला मैच दिल्ली और राजस्थान के बीच खेला गया था, जहां सीजन का पहला सुपर ओवर देखने को मिला था. दिल्ली ने 188 रनों को डिफेंड कर लिया था और फिर सुपर ओवर में जीत हासिल की थी.
अरुण जेटली स्टेडियम का आईपीएल रिकॉर्ड
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक 92 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 45 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं रनों का पीछा करने वाली टीम 46 बार जीती है. इस पिच पर औसतन स्कोर 170 रनों का है. लेकिन कई बार यहां बड़े स्कोर देखने को मिले हैं. हालांकि यहां कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं.
डीसी बनाम आरसीबी हेड टू हेड
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 32 मुकाबले खेले हैं. आरसीबी ने 19 बार जीत हासिल की है. जबकि दिल्ली को 12 बार जीत मिली है. हालांकि दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. इन आंकडों को देखने के बाद आरसीबी का दिल्ली पर पलड़ा भारी है. लेकिन पिछली बार डीसी ने बाजी मारी थी और अब आरसीबी अपना बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरने वाली है.
दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम
केएल राहुल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकांडे, विप्रज निगम, अजय मंडल, मानवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, टी. नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा और कुलदीप यादव.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पूरी टीम
रजत पाटीदार, विराट कोहली, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक छिकारा, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पंड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा, लुंगिसानी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी और यश दयाल.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

DC vs RCB Pitch Report
दिल्ली में होगी रनों की बारिश या गेंदबाजों का होगा बोलबाला? जानें कैसी है पिच रिपोर्ट