आईपीएल 2025 में अंपायरिंग को लेकर काफी सवाल खड़े हुए हैं. आरसीबी और आरआर के मैच में भी अंपायर भारी मिस्टेक कर बैठे. जिसके लिए उनको बल्लेबाज से माफी तक मांगनी पड़ी. इस मैच में बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए थे. जिसमें विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल के बल्ले से अर्धशतकीय पारी देखने को मिली.
जिसका पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स को अच्छी शुरुआत मिली. लेकिन उसके बाद रोमांचक मुकाबले में आरआर को 11 रन से हार झेलनी पड़ी. आइए जानें इस मैच में अंपायर ने जुरेल को 1 बॉल पर 2 बार आउट क्यों दिया.
1 गेंद पर 2 बाद दिया आउट
आरसीबी के स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या आरसीबी के लिए पारी का 10वां ओवर फेंकने आए. इस ओवर की चौथी बॉल पर ध्रुव जुरेल को अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया. जिसपर जुरेल ने डीआरएस लेने का फैसला किया. जिसमें साफ देखने को मिला कि बॉल पहले बैट से लगी है. जिसपर थर्ड अंपायर ने फैसले को पलट दिया.
मगर उसके बावजूद मैदानी अंपायर ने जुरेल को आउट दे दिया. हालांकि थोड़ी देर बाद उन्होंने अपनी गलती सुधारी और ध्रुव को नॉट आउट दिया. वही उनसे माफी भी मांगी. आईपीएल इतिहास में ऐसा लगभग पहली बार हो रहा होगा कि एक बल्लेबाज को दो बार आउट दिया गया हो और वह फिर भी नॉटआउट रहा हो.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

RCB vs RR मैच में अंपायर से हुई बड़ी गलती, ध्रुव जुरेल को 1 बॉल पर 2 बार दिया आउट; फिर मांगनी पड़ी माफी