Narendra Modi Stadium Pitch Report in hindi: आईपीएल 2025 के 35वें मैच में गुजरात टाइंटस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. गुजरात अपना पिछला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हारकर अपने घरेलू मैदान पर पहुंची है. वही दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में धूल चटाई है. जिसके साथ ही आईपीएल 2025 में डीसी 10 अंक तक पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. ऐसे में दिल्ली का मनोबल मजबूत होगा.
गुजरात टाइंटस जीत के पटरी पर वापसी करना चाहेगी. जिससे वो एक बार फिर से अंकतालिका में टॉप पर पहुंच सके. आइए जानते हैं कि क्या नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फिर से रनों की बारिश होगी या गेंदबाज अपना गदर मचाएंगे.
जीटी वर्सेस डीसी मैच के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट
आईपीएल 2025 में नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच काफी संतुलित रही है. यहां पर बल्लेबाजों के साथ ही गेंदबाजों को भी खूब मदद मिली है. इस मैदान की पिच को लाल मिट्टी से बनाया जाता है. जिस पर तेज गेंदबाजों के लिए उछाल और शुरुआत में स्विंग मिलती है.
मगर इन सबके बीच बल्लेबाज अहमदाबाद के मैदान पर खूब रन बनाते हैं. पिच पर उछाल होने की वजह से बॉल बैट पर बड़ी आसानी से आती है. जिसकी वजह यहां खूब रन देखने को मिलते हैं.
गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स हेड टू हेड
आईपीएल में गुजरात टाइंटस और दिल्ली कैपिटल्स क बीच 5 मैच खेले गए हैं. जिसमें डीसी का दबदबा देखने को मिला है. दिल्ली ने 3 मैच जीते हैं. वही गुजरात को सिर्फ 2 मुकाबले में जीत मिली है.
वही दोनों के बीच एक भी मुकाबला बेनताजी नहीं रहा है. इसके साथ ही पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात के खिलाफ 2 मैच खेले थे और दोनों में ही जीत दर्ज की थी.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम के रिकॉर्ड
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अबतक कुल 37 आईपीएल मैच खेले गए हैं. जिसमें 17 मैचों में पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम और 20 मैच में रनों का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली. वही इस मैदान का हाईएस्ट टीम स्कोर 243/5 है. जोकि पंजाब किंग्स ने इसी सीजन गुजरात के खिलाफ बनाया था.
गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स का फुल स्क्वाड
दिल्ली कैपिटल्स टीम: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, समीर रिजवी, दर्शन नालकंडे, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, दुशमंथा चमीरा, फाफ डु प्लेसिस, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल, माधव तिवारी
गुजरात टाइटंस टीम: साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, महिपाल लोमरोर, निशांत सिंधु, अनुज रावत, जयंत यादव, कुलवंत खेजरोलिया, ईशांत शर्मा, दासुन शनाका, करीम जानत, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़
- Log in to post comments

GT VS DC Pitch Report: स्टार्क मचाएंगे गदर या शुभमन के बल्ले से होगी रनों की बारिश, देखें अहमदाबाद स्टेडियम की पिच रिपोर्ट