गुजराज टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का 23वां मुकाबला खेला गया था. इस मैच को जीटी ने 58 रनों से अपने नाम कर लिया है. गुजरात ने आरआर को 218 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए राजस्थान 159 रनों पर ऑलआउट हो गई. आरआर के लिए शिमरोन हेटमायर ने 52 और संजू सैमसन ने 41 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. लेकिन गुजरात के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने कमाल की गेंदबाजी की और कुल 3 विकेट चटकाए. जबकि बल्लेबाजी में साई सुदर्शन मैच के हीरे रहे.
नहीं चला राजस्थान का टॉप ऑर्डर
गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स का टॉप ऑर्डर फेल हो गया. यशस्वी जायसवाल 6, नितीश राणा 1, रियान पराग 26 ध्रुव जुरेल 5 रन ही बना सके. हालांकि शिमरोन हेटमायर और संजू सैमसन ने अच्छी पारी खेली. लेकिन उसके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सका. टीम की हार का अहम कारण टीम का टॉप ऑर्डर है.
टीम के लिए जायसवाल 6, सैमसन 41, राणा 1, पराग 26, जुरेल 5, हेटमायर 52, शुभमन दुबे 1, जोफ्रा आर्चर 4, महीश तीक्षणा 5, तुषार देशपांडे 3 और संदीप शर्मा नाबाद 6 रन बना सके. इस हार के बाद आरआर का नेट रन रेट काफी खराब हो गया है, जिससे टीम को आगे चलकर दिक्कत हो सकती है. टीम 5 मैचों में अब तक केवल 2 मैच ही जीत सकी है.
ऐसा रही पहली बल्लेबाजी
गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान 217 रन बनाए थे. टीम के लिए साई सुदर्शन ने 82 रनों की दमदार पारी खेली. इसके अलावा जोस बटलर 36 और शाहरुख खान भी 26 रन बना सके. जबकि शुभमन गिल 2, शरफेन रदरफोर्ड 7, राशिद खान 12, अरशद खान 0 और राहुल तेवतिया ने नाबाद 12 गेंदों में 24 रन बनाए.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

GT vs RR Live Score 2025
साई सुदर्शन रहे मैच के हीरो, गुजरात ने दर्ज की लगातार चौथी जीत; राजस्थान को 58 रन से चटाई धूल