भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2024-25 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है. जिसमें कई खिलाड़ियों को पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला है. वही कुछ खिलाड़ी की इसमें वापसी हुई है. बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट  में कुल 34 प्लेयर को शामिल किया गया है. लेकिन जिसकी खिलाड़ी की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है. उसका नाम ईशान किशन है. क्योंकि बीसीसीआई ने पिछले साल ईशान किशन को इससे बाहर का रास्ता दिखा दिया था. 

अब ईशान किशन का नाम सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट  में देखकर सोशल मीडिया पर फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. ईशान को ग्रेड सी में जगह दी गई है. जिसमें उनके अलावा 18 और खिलाड़ी शामिल हैं. आइए जानें BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में ईशान की वापसी के पीछे की स्टोरी क्या है. 

आईपीएल 2025 में लगा चुके हैं शतक 

बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था. इस दौरान उनके बल्ले से कई कमाल की पारियां भी देखने को मिली. वही आईपीएल 2025 के पहले मैच में ही ईशान किशन ने 47 गेंदों पर शतक जड़ दिया. जिसके बाद वो काफी चर्चा में आ गए. लेकिन उसके बाद से उनका बल्ला काफी खामोश रहा है. 

मगर अब ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिलने से लगभग साफ हो गया है कि जल्द ही वो भारतीय टीम में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. 

जानें क्यों करवानी पड़ी वापसी 

ईशान किशन की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी के पीछे उनकी खतरनाक बल्लेबाजी रही है. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में मणिपुर के खिलाफ 78 गेंदों पर 134 रनों की पारी खेली थी.

वही दिलीप ट्रॉफी में किशन ने शतक जड़कर एक बड़ा स्टेटमेंट दे दिया था. वही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी ईशान के बल्ले ने खूब तबाही मचाई. जिसकी वजह से बीसीसीआई को मजबूरी में उनकी वापसी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में करवानी पड़ी. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Ishan Kishan return to BCCI Contract List, know the inside story
Short Title
Ishan kishan की कैसे हुई BCCI की Contract List में वापसी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ishan Kishan
Date updated
Date published
Home Title

Ishan kishan की कैसे हुई BCCI की Contract List में वापसी, जानिए इनसाइड स्टोरी

Word Count
352
Author Type
Author
SNIPS Summary
बीसीसीआई ने 2024-25 के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान कर दिया है. जिसमें ईशान किशन की वापसी हुई है. जिनको पिछले साल सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट की लिस्ट से बाहर कर दिया था. आइए जानें ईशान किशन की वापसी के पीछे की क्या कहानी है.