आईपीएल 2025 में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी चोट से वापसी की है. मुंबई इंडियंस के लिए शुरुआती तीन मैच मिस करने के बाद बुमराह काफी घातक प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. दरअसल, उन्होंने खेल जगत का सबसे पुराना अवॉर्ड अपने नाम किया है. बुमराह के अलावा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बैटर स्मृति मंधाना को भी सम्मान मिला है. आइए जानते हैं कि वो कौनसा अवॉर्ड है. 

जसप्रीत बुमराह ने वर्ल्ड क्रिकेट में रचा इतिहास

आईपीएल 2025 के दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को विजडन ने दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज की घोषणा की है. साल 2024 में बुमराह ने काफी दमदार प्रदर्शन किया था, जिसकी वजह से उनकी इस खास सम्मान से नवाजा गया है. बुमराह विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 बन गए हैं. 

स्मृति मंधाना को भी मिला खास सम्मान

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 2024 में सभी फॉर्मेट में 1600 से ज्यादा रन बनाए थे. इसी वजह से उन्हें  विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनी है. लेकिन खास बात ये है कि मंधाना को साल 2018 में इस अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. 

क्या है विजडन अवॉर्ड?

विजडन अवॉर्ड क्रिकेट के सबसे मशहूर अवॉर्ड में से एक है. विजडन हर साल क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुनता है. यानी जो भी खिलाड़ी एक साल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है. उसे विजडन अपनी लिस्ट में शामिल करता है और उसमे से किसी एक को ये अवॉर्ड देता है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
jasprit bumrah and smitir mandhana win wisden award for 2024 both are selected cricketer of the year during ipl 2025
Short Title
Bumrah ने वर्ल्ड क्रिकेट में रचा इतिहास, जीता खेल जगत का सबसे पुराना अवॉर्ड
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jasprit Bumrah
Caption

Jasprit Bumrah

Date updated
Date published
Home Title

Jasprit Bumrah ने वर्ल्ड क्रिकेट में रचा इतिहास, जीता खेल जगत का सबसे पुराना अवॉर्ड; स्मृति मंधाना को भी मिला सम्मान
 

Word Count
329
Author Type
Author
SNIPS Summary
आईपीएल 2025 के दौरान जसप्रीत बुमराह ने वर्ल्ड क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. इसके अलावा स्मृति मंधाना को भी सम्मान मिला है.