आईपीएल 2025 का 30वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इकाना स्टेडियम में सोमवार को खेला जाएगा. ये सीजन सीएसके के लिए काफी निराशजनक रहा है, क्योंकि टीम ने लगातार 5 मैचों में हार का सामना किया है और सिर्फ एक जीत मिली है. जबकि लखनऊ ने अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है और 6 में से 4 मैच जीते हैं. वहीं अंक तालिका में एलएसजी तीसरे पायदान पर है. वहीं सीएसके की टीम 10वें स्थान पर है. एलएसजी और सीएसके मैच भी काफी रोमांचक हो सकता है. क्योंकि निकोलस पूरन और नूर अहमद के बीच जंग देखने को मिलेगी. आइए जानते हैं कि इकाना की पिच रिपोर्ट कैसी है.
एलएसजी वर्सेस सीएसके मैच के इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच की बात करें तो इन दिनों इस मैदान की पिच में काफी बदलाव आया है और ये पिच अब बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जा रही है. लेकिन इस पिच पर पहले स्पिनर्स का बोलबाला रहता था. इस मैदान पर खूब चौके-छक्के देखने को मिल सकते हैं. हालांकि इस मैदान पर पिछले मैच में लखनऊ की टीम ने आसानी से टारगेट चेज कर दिया था और गुजरात को हरा दिया था. ऐसे में दोनों कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे.
लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स हेड टू हेड रिकॉर्ड
लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 5 मैच खेले गए हैं, जिसमें से लखनऊ ने 3 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि चेन्नई को सिर्फ 1 जीत मिली है. हालांकि एक मुकाबल बेनतीजा रहा है. पिछले साल लखनऊ ने सीएसके को दोनों बार शिकस्त दी थी. बता दें कि लखनऊ का चेन्नई पर पलड़ा भारी है.
इकाना स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अब तक 17 आईपीएल मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 8 बार जीत दर्ज की है. वहीं रनों का पीछा करने वाली टीम ने भी 8 बार फतह हासिल की है. जबकि इस मैदान पर एक मुकाबला का नतीजा नहीं निकला था.
लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वाड
एलएसजी- एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान, रवि बिश्नोई, आयुष बडोनी, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, शमर जोसेफ, मिशेल मार्श, मणिमारन सिद्धार्थ, आकाश महाराज सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, युवराज चौधरी, आरएस हैंगर और आर्यन जुयाल.
सीएसके- रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, कमलेश नागरकोटी, शेख रशीद, जेमी ओवरटन, दीपक हुडा, श्रेयस गोपाल, सैम कुरेन, नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्धार्थ सी, वंश बेदी और मुकेश चौधरी.
यह भी पढ़ें- RR vs RCB: ग्रीन जर्सी में RCB का कैसा है रिकॉर्ड? आंकड़े जान उड़ जाएंगे होश
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

LSG vs CSK Pitch Report
लखनऊ में होगी रनों की बारिश या होगा गेंदबाजों का बोलबाला? जानें इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट