आईपीएल 2025 में बीती रात यानी 22 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इकाना स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच को दिल्ली ने 3 विकेट से अपने नाम कर लिया था. इस मैच में एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत की खराब कप्तानी देखने को मिली. वो 9वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे और सर्फ 2 गेंद खेल पाए. हालांकि वो बिना रन बनाए ही क्लीन बोल्ड भी हो गए थे. लेकिन इन सब के बीच स्टैंड पर पंत और जहीर खान के बीच काफी देर तक बातचीत चली. वहीं अब पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने पंत और जहीर के बीच बातचीत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने कहा है.
अंबाती रायडू ने कही ये बात
स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए अंबाती रायडू ने कहा, "मुझे लगता है कि पंत को वास्तव में जिम्मेदारी खुद लेने की जरूरत है. उन्हें खुद ही फैसले लेने की जरूरत है. अगर आप एक अच्छी टीम हैं तो कभी-कभी ये दृश्य अच्छे नहीं होते हैं, क्योंकि आप चाहते हैं कि सब कुछ बंद दरवाजों के बीच हो. आप चाहते हैं कि सब कुछ घर के अंदर ही कहा जाए.
rishabh pant as cap throwing tantrums on zaheer khan was not a suitable trait of good captain, even now during field brother looking agitated. never seen shubman abusing and doing tantrums like pant even though our fielding is worst .#IPL2025
— Rohit Sharma (@R0hit_SharmaX) April 23, 2025
pic.twitter.com/rjjCUMxHLv
उन्होंने कहा, "पंत को एलएसजी में लिए जा रहे फैसलों पर नियंत्रण रखने की जरूरत है. उन्हें ऊपरी क्रम में आने की जरूरत है. वो कोई और बहाना नहीं दे सकते हैं, वो कप्तान हैं और ये कप्तान का खेल है. हम सभी इसे स्वीकार करते हैं और आगे बढ़ते हुए. एलएसजी को कुछ बदलाव करने की जरूरत है. मयंक यादव भी टीम में शामिल हो सकते हैं. साथ ही पंत को थोड़ा ऊपर बल्लेबाजी करनी होगी. वो पूरी स्थिति को लेकर काफी तनाव में दिख रहे हैं"
आपको बता दें कि ऋषभ पंत अपने पूरे करियर में पहली बार नंबर 7 के नीचे बल्लेबाजी करने उतरे थे. इससे पहले न ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर 7 के बाद बैटिंग की है और न ही आईपीएल में ऐसा हुआ है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

ऋषभ पंत और जहीर खान
Zaheer Khan पर भड़के Rishabh Pant तो Ambati Rayudu ने दी नसीहत, फ्रेंचाइज के माहौल को लेकर भी किया बड़ा दावा