लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 40वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन पिछली बार जब दोनों की भिड़ंत हुई, तो दिल्ली ने 1 विकेट से जीत दर्ज की थी. ऐसे में अब लखनऊ अपनी हार का बदला लेना चाहेगी. सिर्फ बदला लेने के लिए ही नहीं एलएसजी को ये जीत काफी जरूरी होगी, क्योंकि अंक तालिका में मुंबई इंडियंस तेजी से ऊपर आ रही है. लेकिन इस मैच में बारिश विलेन बन सकती है और फैंस का मजा किरकिरा कर सकती है. यहां जानिए लखनऊ के मौसम का हाल कैसा है.
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अब तक कुल 18 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं रनों का पीछा करने वाली टीम को 9 बार जीत मिली है, जबकि दोनों के बीच एक मुकाबला बेनताजी रहा है. इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर आईपीएल 2024 में देखने को मिला था, जिसमें एलएसजी ने 235 रन बनाए थे. वहीं इस स्टेडियम का सबसे छोटा स्कोर 108 रनों का है.
लखनऊ के मौसम का हाल
AccuWeather की रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले में बारिश की कोई संभावना नहीं है. फैंस इस मैच का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं. वहीं तापमान तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. हालांकि खिलाड़ियों को गर्मी परेशान कर सकती है.
एलएसजी-डीसी की पूरी टीम
लखनऊ- निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, अवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, मणिमारन सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, आरएस हैंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के और मोहसिन खान.
दिल्ली- करुण नायर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, डोनोवन फरेरा, केएल राहुल, अक्षर पटेल, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, अजय जादव मंडल, विप्रज निगम, मानवंत कुमार एल, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, टी नटराजन और मुकेश कुमार.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

LSG vs DC Weather Report
बारिश करेगी फैंस का मजा किरकिरा? जानें कैसा है लखनऊ के मौसम का हाल