रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का 42वां मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन इससे पहले भी दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं. आरआर के घर पर आरसीबी ने जीत दर्ज की थी. ऐसे में अब आरआर आरसीबी से अपना बदला लेना चाहेगी. आरसीबी ने अब तक अपने घर पर 3 मैच खेले हैं और तीनों में हार मिली है. आरसीबी अपने घर पर हार का सिलसिला तोड़ना चाहिए. लेकिन आप यहां से अपनी परफेक्ट ड्रीम 11 टीम बना सकते हैं और साथ ही इन्हें अपना कप्तान और उपकप्तान भी बना सकते हैं.
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक आईपीएल में 98 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान 41 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. वहीं 53 बार रनों का पीछा करने वाली टीम जीती है. इस मैदान पर सबसे बड़ा टोटल 287 रनों का है, जो आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. आरसीबी के खिलाफ एसआरएच ने ये इतिहास रचा था.
RCB vs RR ड्रीम 11 टीम
- कप्तान- फिल साल्ट
- उपकप्तान- विराट कोहली
- विकेटकीपर- जितेश शर्मा
- ऑलराउंडर- वॉनिंदु हसरंगा, क्रुणाल पांड्या
- बल्लेबाज- यशस्वी जायसवाल, रजत पाटीदार, टिम डेविड
- गेंदबाज- जोफ्रा आर्चर, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार
- इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा या ध्रुव जुरेल
आरसीबी-आरआर का फुल स्क्वाड
बेंगलुरु- रजत पाटीदार, विराट कोहली, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक छिकारा, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पंड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा, लुंगिसानी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी और यश दयाल.
राजस्थान- संजू सैमसन, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा और संदीप शर्मा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

RCB vs RR Dream11 Prediction
कोहली या जायसवाल किसे चुने कप्तान? इन खिलाड़ियों चुनकर बनाए परफेक्ट ड्रीम 11