राजस्थान रॉयल्स के स्टार युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 36वें मुकाबले में 20 गेंदों में 34 रनों की शानदार पारी खेली है. उन्होंने अपने आईपीएल करियर की पहली ही गेंद पर सिक्स जड़ दिया था और कई बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. लेकिन जब वो 34 रनों पर स्टंप आउट हुए और पवेलियन जाते वक्त वो खुद के आंसू रोक नहीं सके. वैभव आउट होने के बाद रोने लगे, जिससे पूरे देश का दिल टूट गया है. वैभव का रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
आउट होने के बाद रोने लगे वैभव
वैभव सूर्यवंशी ने लखनऊ के खिलाफ 20 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से और 170 रनों के स्ट्राइक-रेट से 34 रन बनाए हैं. किसी भी खिलाड़ी के लिए अपने डेब्यू पर ऐसी शुरुआत यादगार रहने वाली होगी. लेकिन वैभव इतने कम स्कोर से खुश नहीं हुए और जब पंत ने उनकी स्टंपिंग की और उन्हें आउट किया, तो वैभव पवेलियन की ओर जाते हुए रोने लगते हैं. वैभव का रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वैभव का रोता देख पूरे देश का दिल टूट सा गया है.
Vaibhav suryavanshi is crying when he is going back to dugout after getting out 😭 . Very emotional moment for him 🌟.#LSGvRR #RRvsLSG pic.twitter.com/WLYFhst8o0
— Ashish (@Ashish_2__) April 19, 2025
बने ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने महज 14 साल की उम्र में डेब्यू किया, जो इससे पहले कोई खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाया है. वैभव अब आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले प्रयास रे बर्मन ने 16 साल 157 दिन की उम्र में डेब्यू किया था. लेकिन अब वैभव ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी
14 वर्ष 23 दिन - वैभव सूर्यवंशी (आरआर) बनाम एलएसजी, 2025*
16 वर्ष 157 दिन - प्रयास रे बर्मन (आरसीबी) बनाम एसआरएच, 2019
17 दिन 11 दिन - मुजीब उर रहमान (पीबीकेएस) बनाम डीसी, 2018
17 वर्ष 152 दिन - रियान पराग (आरआर) बनाम सीएसके, 2019
17 वर्ष 179 दिन - प्रदीप सांगवान (डीसी) बनाम सीएसके, 2008
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Vaibhav Suryavansh
'जिया हो बिहार के लाला', रोते हुए वैभव सूर्यवंशी को देख पूरे देश का टूटा दिल, देखें Video