आईपीएल 2025 का 36वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में राजस्थान ने वैभव सूर्यवंशी को मौका दिया है. वैभव ने 14 साल की उम्र में आईपीएल में डेब्यू करके इतिहास रच दिया है. वैभव सबसे कम उम्र में आईपीएल डेब्यू करने वाले पहले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.
वैभव ने आईपीएल में रचा इतिहास
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने महज 14 साल की उम्र में डेब्यू किया, जो इससे पहले कोई खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाया है. वैभव अब आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले प्रयास रे बर्मन ने 16 साल 157 दिन की उम्र में डेब्यू किया था. लेकिन अब वैभव ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बता दें कि कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा ने कहा कि आज पूरे देश की दुआएं तुम्हारे साथ हैं.
𝐌𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆. 𝐀. 𝐒𝐓𝐀𝐓𝐄𝐌𝐄𝐍𝐓 🫡
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025
Welcome to #TATAIPL, Vaibhav Suryavanshi 🤝
Updates ▶️ https://t.co/02MS6ICvQl#RRvLSG | @rajasthanroyals pic.twitter.com/MizhfSax4q
सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी
- 14 वर्ष 23 दिन - वैभव सूर्यवंशी (आरआर) बनाम एलएसजी, 2025*
- 16 वर्ष 157 दिन - प्रयास रे बर्मन (आरसीबी) बनाम एसआरएच, 2019
- 17 दिन 11 दिन - मुजीब उर रहमान (पीबीकेएस) बनाम डीसी, 2018
- 17 वर्ष 152 दिन - रियान पराग (आरआर) बनाम सीएसके, 2019
- 17 वर्ष 179 दिन - प्रदीप सांगवान (डीसी) बनाम सीएसके, 2008
आईपीएल मैच की पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले बल्लेबाज
- रोब क्विनी (आरआर)
- केवोन कूपर (आरआर)
- आंद्रे रसेल (केकेआर)
- कार्लोस ब्रैथवेट (डीडी)
- अनिकेत चौधरी (आरसीबी)
- जेवोन सियरल्स (केकेआर)
- सिद्धेश लाड (एमआई)
- महेश थीक्षाना (CSK)
- समीर रिज़वी (सीएसके)
- वैभव सूर्यवंशी (आरआर)*
सोशल मीडिया पर आई रिएक्शन की आंधी
वैभव सूर्यवंशी के डेब्यू के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन की बाड़ आ गई है. इतना ही नहीं कई दिग्गज भी उनके डेब्यू पर खुद को रोक नहीं सके और सोशल मीडिया पर रिएक्शन दे रहे हैं.
Age : 14
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) April 19, 2025
1st ball in IPL
Vaibhav Suryavanshi Smashed Six 💥#RRvsLSG pic.twitter.com/h2OgUGiv2E
6, 1, 6 IN FIRST THREE BALLS BY VAIBHAV SURYAVANSHI..!!!! pic.twitter.com/Be8PM2qr1Z
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 19, 2025
VAIBHAV SURYAVANSHI SMASHED FIRST BALL FOR A SIX ON HIS IPL DEBUT 🤯 pic.twitter.com/NLk2qZ3eKx
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 19, 2025
Bihar is proud of you champ. Go well, First ball six ☺️
— Andy ™️ (@rathor_andy) April 19, 2025
VAIBHAV Suryavanshi pic.twitter.com/xPXOWXzBAP
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Vaibhav Suryavanshi Debut
कहां से कहां पहुंच गया 14 साल का 'बालक', मैदान पर उतरते ही IPL में रचा इतिहास, देखें रिएक्शन