जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन बेटे अंगद के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में दिखाई दी. वो पिछले कुछ मैचों से पति को सपोर्ट करने स्टेडियम में जा रही हैं. संजना और बेटे अंगद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें बुमराह के विकेट लेने पर संजना सेलिब्रेशन कर रही हैं. 

मगर बेटे अंगद के वीडियो वायरल होने पर संजना भड़क गई हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखा है. जिसमें संजना ने अपनी भड़ास निकाली है. जसप्रीत बुमराह की पत्नी का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

यहां भी खबर पढ़ें - IPL 2025: Jammu & Kashmir के ये 4 खिलाड़ी IPL में मचा रहे तहलका 

ट्रोलर्स पर जमकर बरसी जसप्रीत बुमराह 

जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने लिखा कि हमारा बेटा मनोरंजन का विषय नहीं है. मैं और जसप्रीत अंगद को सोशल मीडिया से दूर रखने की पूरी कोशिश करते हैं. क्योंकि इंटरनेट पर रहना अच्छी चीज नहीं है. मैं अपने बेटे को कैमरों से घिरे मैदान पर लाने के असर को समझती हूं. मगर कृपया समझिए कि मैं और मेरा बेटा अंगद बस जसप्रीत को सपोर्ट करने आए थे. 

हमें अपने बेटे को इंटरनेट पर कंटेंट या न्यूज बनाने का कोई शौक नहीं है. जहां बेवजह के कीबोर्ड वॉरियर सिर्फ तीन सेकंड के फोटेज से यह तय करें कि अंगद कौन है, उसकी क्या समस्या है या उसकी क्या पर्सनालिटी है. 

लखनऊ के खिलाफ नजर आए पुराने बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने सिडनी टेस्ट में चोटिल होने का बाद काफी लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे थे. उन्होंने आईपीएल 2025 के पहले 5 मैच मिस भी गए. जिसके बाद बुमराह को आरसीबी के खिलाफ खेलने का मौका मिला. 

जिसके बाद जसप्रीत बुमराह सघर्षं करते हुए नजर आए. लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बुमराह अपने पुराने रंग में दिखाई दिए.  

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Sanjana Ganesan took to her social media to slam the trolls and pages, making fun of son expressions!
Short Title
'हमारा बेटा मनोरंजन का टॉपिक नहीं' किस पर भड़की बुमराह की पत्नी संजना गणेशन
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
jasprit bumrah sanjana ganesan
Date updated
Date published
Home Title

'हमारा बेटा मनोरंजन का टॉपिक नहीं' किस पर भड़की जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन

Word Count
356
Author Type
Author
SNIPS Summary
जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूटा है. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बेटे की तस्वीरें वायरल करने वालों पर जमकर बरसी हैं.