जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन बेटे अंगद के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में दिखाई दी. वो पिछले कुछ मैचों से पति को सपोर्ट करने स्टेडियम में जा रही हैं. संजना और बेटे अंगद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें बुमराह के विकेट लेने पर संजना सेलिब्रेशन कर रही हैं.
मगर बेटे अंगद के वीडियो वायरल होने पर संजना भड़क गई हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखा है. जिसमें संजना ने अपनी भड़ास निकाली है. जसप्रीत बुमराह की पत्नी का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यहां भी खबर पढ़ें - IPL 2025: Jammu & Kashmir के ये 4 खिलाड़ी IPL में मचा रहे तहलका
ट्रोलर्स पर जमकर बरसी जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने लिखा कि हमारा बेटा मनोरंजन का विषय नहीं है. मैं और जसप्रीत अंगद को सोशल मीडिया से दूर रखने की पूरी कोशिश करते हैं. क्योंकि इंटरनेट पर रहना अच्छी चीज नहीं है. मैं अपने बेटे को कैमरों से घिरे मैदान पर लाने के असर को समझती हूं. मगर कृपया समझिए कि मैं और मेरा बेटा अंगद बस जसप्रीत को सपोर्ट करने आए थे.
Instagram story by Sanjana Ganesan 🌟 pic.twitter.com/qxAFJ5y96K
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 28, 2025
हमें अपने बेटे को इंटरनेट पर कंटेंट या न्यूज बनाने का कोई शौक नहीं है. जहां बेवजह के कीबोर्ड वॉरियर सिर्फ तीन सेकंड के फोटेज से यह तय करें कि अंगद कौन है, उसकी क्या समस्या है या उसकी क्या पर्सनालिटी है.
लखनऊ के खिलाफ नजर आए पुराने बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने सिडनी टेस्ट में चोटिल होने का बाद काफी लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे थे. उन्होंने आईपीएल 2025 के पहले 5 मैच मिस भी गए. जिसके बाद बुमराह को आरसीबी के खिलाफ खेलने का मौका मिला.
जिसके बाद जसप्रीत बुमराह सघर्षं करते हुए नजर आए. लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बुमराह अपने पुराने रंग में दिखाई दिए.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

'हमारा बेटा मनोरंजन का टॉपिक नहीं' किस पर भड़की जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन