भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जो इंटरनेशनल पर तहलका मचा रही है. दरअसल, उन्होंने भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान के साथ एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वो कार की छट पर बैठे हुए हैं. इस फोटो के साथ अनाया ने कैप्शन भी लिखा है. बता दें कि अनाया पहले एक लड़का थीं, लेकिन बाद में उन्होंने अपना हार्मोन इश्यू के कारण जेंडर चेंज करवा लिया है. अनाया का पुराना नाम आर्यन बांगर था. 

सरफराज के साथ अनाया ने शेयर किया फोटो

अनाया बांगर ने सरफराज खान के साथ सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में अनाया और सरफराज एक कार की छत पर बैठे हुए हैं और वो कार सरफराज के पिता चला रहे हैं. अनाया ने खुलासा करते हुए बताया है कि सरफराज को उनके एक अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, फोन पकड़ने से पहले हम बैट पकड़ते थे. हमारी शुरू से ही दोस्त हैं. इसके अलावा उन्होंने सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान को टैग करते हुए लिखा, हमें आप बहुत याद आ रहे हैं. बता दें कि मुशीर पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anaya Bangar (@anayabangar)

अपन इंटरनेव्यू से तहलका मचा चुकी हैं अनाया

अनाया बांगर ने कहा था कि "मैं आठ या नौ साल की थी, तब मैं अपनी मां की अलमाकी से उनके कपड़े लेती और पहनती थी. फिर शीशे में देखती थी और कहती थी कि मैं एक लड़की हूं और एक लड़ी बनना चाहती हूं. मैंने सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल और मुशीर खान जैसे जाने माने क्रिकेटर्स के साथ खेला है. लेकिन मैंने अपने बारे में किसी को नहीं बताया. क्योंकि पिता एक जाने माने व्यक्ति रहे हैं."

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
sanjay bangar daughter Anaya bangar share photos with sarafaraz khan with his father watch video
Short Title
कार की छत पर बैठे नजर आए अनाया और सरफराज, वायरल हुई तस्वीर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Anaya Bangar and Sarfaraz Khan
Caption

Anaya Bangar and Sarfaraz Khan

Date updated
Date published
Home Title

'हमने एक साथ...' कार की छत पर बैठे नजर आए अनाया और सरफराज, वायरल हुई तस्वीर

Word Count
320
Author Type
Author
SNIPS Summary
Anaya Bangar-Sarfaraz Khan: अनाया बांगर ने सरफराज खान के साथ कार की छत पर बैठकर एक तस्वीर साझा की है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.