दिल्ली कैपिटल्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उसके घर पर 6 विकेट से हराकर अपना बदला पूरा कर लिया. जिसमें विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या की अर्धशतकीय पारी देखने को मिली. कोहली और पांड्या के बीच चौथे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी देखने को मिली. मैच के खत्म होने के बाद कोहली ने केएल राहुल को 'यह मेरा मैदान है' सेलिब्रेशन के साथ चिढ़ाया.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में डीसी-आरसीबी मैच के खत्म होने के बाद कोहली को राहुल के साथ बातचीत करते हुए देखा गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उस वायरल वीडियो में कोहली केएल राहुल के सेलिब्रेशन की नकल करते दिखाई दे रहे हैं.
विराट कोहली ने केएल राहुल से लिया बदला
केएल राहुल ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ जीत के बाद यह 'मेरा ग्राउंड है' वाला जश्न मनाया था. जिसका वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था.
kohli😂❤️🫶🏻 https://t.co/7Nx1wejHw8 pic.twitter.com/otniekWn7Y
— S A K T H I ! (@Classic82atMCG_) April 27, 2025
कोहली ने अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में मैच विनिंग पारी खेलकर केएल राहुल के सामने वही सेलिब्रेशन किया. जो केएल राहुल ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया था. हालांकि कोहली इस दौरान मजाकिया लिहाज में नजर आए.
यहां भी खबर पढ़ें - IPL 2025: Jammu & Kashmir के ये 4 खिलाड़ी IPL में मचा रहे तहलका
अकंतालिका में टॉप पर पहुंची आरसीबी
रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर अंकतालिका में शिखर पर पहुंच गई है. आरसीबी की इस जीत ने उनको क्वालिफिकेशन के बेहद करीब पहुंचा दिया है.
आरसीबी को 10 मैच में 7 मुकाबले में जीत मिली है. वही 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि तीनों मैच बेंगलुरु ने अपने घर पर ही हारे हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

'यह मेरा ग्राउंड है', RCB की जीत के बाद Virat Kohli ने लिया KL Rahul से बदला; VIDEO हुआ वायरल