राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला गया. जहां राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आई. इस बीच आईपीएल 2025 में एक दुर्लभ दृश्य देखने को मिला. दरअसल जब शिमरॉन हेटमायर बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर उतरे तो उनका बल्ला अंपायर ने चेक किया.
जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हेटमायर ने आरसीबी के खिलाफ 8 गेंदों पर सिर्फ 9 रनों की पारी खेली. आइए जानें आखिर शिमरॉन का बल्ला क्यों चेक किया गया.
अंपायर ने लाइव मैच में क्यों चेक किया हेटमायर का बैट
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए मैच में अंपायर को शिमरॉन हेटमायर के बल्ले की चौड़ाई की जाँच करते हुए देखा गया. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है.
🚨Rare scenes in IPL🚨
— Legacy of Sports (@legacyofsports) April 13, 2025
Umpire verifying the bat width of shimron hetmyer.
Can anybody tell what is the allowed bat width?#ipl2025 #shimronhetmyer #rrvsrcb pic.twitter.com/yQrrLYBPyk
अंपायर ने शिमरोन हेटमायर के बल्ले के मापदंड कि जांच की थी. मैच के दौरान अंपायर आपका बल्ला कभी भी चेक कर सकते हैं. अगर उनको संदेह होता है. हेटमायर ने मिड-विकेट पर अपना कैच देवदत्त पाडिकल को थामा दिया.
राजस्थान रॉयल्स ने बनाए इतने रन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद राजस्थान ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 173 रन बनाए. जिसमें यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 75 रनों की धमाकेदार पारी देखने को मिली.
वही ध्रुव जुरेल ने नाबाद 35 और रियान पराग के बल्ले 30 रनों की पारी खेली. वही आरसीबी के लिए यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और क्रुणाल पांड्या को 1-1 विकेट मिले.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

RR vs RCB: शिमरॉन हेटमायर के बैट पर खड़ा हुआ सवाल, अंपायर को लाइव मैच में करनी पड़ी जांच; जानें पूरा मामला