आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने डेब्यू करते ही इतिहास रच दिया. वो आईपीएल के इतिहास मे सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए. उनको लखनऊ के खिलाफ इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मौका मिला था.
वैभव ने अपनी पारी के पहली ही गेंद पर जोरदार छक्का लगाकर सबका ध्यान खींचा. उन्होंने 20 गेंदों में 34 रनों की तेजतर्रार पारी खेली और यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर 85 रन की ओपनिंग साझेदारी निभाई.
आईपीएल के लिए छोड़ना पड़ा मटन और पिज्जा
वैभव सूर्यवंशी के कोच मनीष ओझा ने बताया कि उनके मटन और पिज्जा खाने पर रोक लगा दी गई हैं. आईपीएल 2025 में वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था. उस समय उनकी उम्र मात्र 13 साल ही थी.
मनीष ओझा ने बताया कि वैभव को मटन नहीं खाना है, निर्देश हैं. पिज्जा हटा दिया है. उनके डाइट चार्ट में से. उन्हें सिर्फ चिकन और मटन पसंद है. वह बच्चा है, इसलिए उसे पिज्जा बहुत पसंद था. लेकिन अब वह इसे नहीं खाता. जब हम उसे मटन देते थे. तो चाहे जितना भी दें. वह उसे खत्म कर देता था. इसलिए वह थोड़ा मोटा दिखता है. आईपीएल की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए. ऐसा किया गया है.
वैभव में दिखती है युवराज और लारा की झलक
वैभव सूर्यवंशी के कोच मनीष ओझा ने तारीफ करते हुए कहा कि उनकी बल्लेबाजी में युवराज सिंह और ब्रायन लारा की झलक है. उन्होंने आगे कहा कि वह बहुत आगे तक जाएंगे.
हमने देखा है कि उन्होंने किस तरह से पारी की शुरुआत की, और मैं आपसे वादा कर सकता हूं, कि आने वाले मैचों में वह बड़ा स्कोर बनाएंगे. वह निडर बल्लेबाज हैं. वैभव में युवराज सिंह और ब्रायन लारा का मिश्रण हैं. उनकी आक्रामकता बिल्कुल युवराज जैसी है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

वैभव सूर्यवंशी को छोड़ना पड़ा मटन और पिज्जा! जानें युवराज-लारा के स्टाइल तक की कहानी