पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला गया.  जिसमें आरसीबी ने 7 विकेट से हराया. मगर इस मैच के बाद पंजाब किंग्स के बल्लेबाज मुशीर खान का दिन बना गया. उन्हें भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से एक बल्ला तोहफे में मिला.

मुशीर इस पल को याद करके भावुक हो गए. उन्होंने बताया कि कैसे विराट ने उनको बैट गिफ्ट में दिया. मुशीर खान को अभी तक पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है.

विराट कोहली के सामने क्यों रोने लगे 

मुशीर खान ने विराट कोहली से बातचीत के बारे में ड्रेंसिग रुम में बताया कि मैं विराट भैया के सामने रोया. मैंने विराट भैया से कहा कि मैंने आपके बल्ले से बहुत रन बनाए हैं भैया.  सरफराज भैया मुझे आपका बल्ला देते थे. भैया मुझे एक बल्ला दे दो, चाहे वह टूटा हुआ बल्ला ही क्यों न हो, बस मुझे एक बल्ला दे दो. 

मुशीर ने बताया कि मैंने विराट भैया से कहा कि आपने सरफराज भैया को बैट दिया था. अब मुझे भी चाहिए. उन्होंने बिना झिझक के अपना बैट मुझे दे दिया. वो पल मेरे लिए हमेशा खास रहेगा. मुशीर जब वह बल्ला लेकर ड्रेसिंग रूम पहुंचे. तो सूर्यांश शेडगे ने पूछा कि ये बैट किसका है. जिसका जवाब देते हुए मुशीर ने कहा कि ये विराट कोहली भैया का है.

मुशीर खान भारत के युवा बल्लेबाज सरफराज खान के छोटे भाई है. जो विराट कोहली की टीम आरसीबी का हिस्सा रह चुके हैं. मगर इस मेगा ऑक्शन में सरफराज पर किसी टीम ने दांव नहीं खेला था. जिसकी वजह से वो अनसोल्ड रहे. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Why did Mushir Khan start crying in front of Virat Kohli? Video went viral on social media
Short Title
विराट कोहली के सामने क्यों रोने लगे मुशीर खान! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
musheer khan
Date updated
Date published
Home Title

IPL 2025: विराट कोहली के सामने क्यों रोने लगे मुशीर खान! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Word Count
324
Author Type
Author
SNIPS Summary
मुशीर खान को विराट कोहली से एक स्पेशल गिफ्ट मिला है। मुशीर ने खुद इसका खुलासा किया है। मुशीर आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं।