पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें आरसीबी ने 7 विकेट से हराया. मगर इस मैच के बाद पंजाब किंग्स के बल्लेबाज मुशीर खान का दिन बना गया. उन्हें भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से एक बल्ला तोहफे में मिला.
मुशीर इस पल को याद करके भावुक हो गए. उन्होंने बताया कि कैसे विराट ने उनको बैट गिफ्ट में दिया. मुशीर खान को अभी तक पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है.
विराट कोहली के सामने क्यों रोने लगे
मुशीर खान ने विराट कोहली से बातचीत के बारे में ड्रेंसिग रुम में बताया कि मैं विराट भैया के सामने रोया. मैंने विराट भैया से कहा कि मैंने आपके बल्ले से बहुत रन बनाए हैं भैया. सरफराज भैया मुझे आपका बल्ला देते थे. भैया मुझे एक बल्ला दे दो, चाहे वह टूटा हुआ बल्ला ही क्यों न हो, बस मुझे एक बल्ला दे दो.
THANK YOU KING KOHLI FOR MAKING MUSHEER'S DAY ❤️
— bhanu🇮🇳 (@Bhanu_R780) April 21, 2025
- Musheer Khan said "Maine to Ro Diya Virat Kohli bhaiya ke samne" when King Kohli gave his bat to him.🥹#ViratKohli #RCBvPBKS pic.twitter.com/K1ukHrEp51
मुशीर ने बताया कि मैंने विराट भैया से कहा कि आपने सरफराज भैया को बैट दिया था. अब मुझे भी चाहिए. उन्होंने बिना झिझक के अपना बैट मुझे दे दिया. वो पल मेरे लिए हमेशा खास रहेगा. मुशीर जब वह बल्ला लेकर ड्रेसिंग रूम पहुंचे. तो सूर्यांश शेडगे ने पूछा कि ये बैट किसका है. जिसका जवाब देते हुए मुशीर ने कहा कि ये विराट कोहली भैया का है.
मुशीर खान भारत के युवा बल्लेबाज सरफराज खान के छोटे भाई है. जो विराट कोहली की टीम आरसीबी का हिस्सा रह चुके हैं. मगर इस मेगा ऑक्शन में सरफराज पर किसी टीम ने दांव नहीं खेला था. जिसकी वजह से वो अनसोल्ड रहे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IPL 2025: विराट कोहली के सामने क्यों रोने लगे मुशीर खान! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो