भारत के इन 5 खिलाड़ियों की किस्मत चमक उठी है. बीसीसीआई ने पहली बार इन प्लेयर्स को BCCI का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला है. आइए देखें इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है.
Slide Photos
Image
Caption
भारत के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 और बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला. नीतीश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 1 शतक की बदौलत 280 रन बनाए और 8 विकेट झटके. उनके प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई पहली बार नीतीश को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया है.
Image
Caption
भारत के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कर लिया. उन्होंने भारत के लिए जून 2024 में टी20 डेब्यू किया था. अबतक अभिषेक 17 टी20 मैच खेल चुके हैं. जिसमें उनके बल्ले से 535 रन देखने को मिले हैं.
Image
Caption
भारत के मिस्ट्री स्पिन वरुण चक्रवर्ती को टी20 विश्व कप 2021 में डेब्यू करने का मौका मिला था. जहां वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. जिसकी वजह से वरुण को भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया. हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ कमबैक किया. उसके बाद उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. जिसकी वजह से बीसीसीआई ने उनको भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह दे दी है.
Image
Caption
भारत के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में टेस्ट डेब्यू किया. वही वो वनडे और टी20 में भी भारत के लिए डेब्यू कर चुके हैं. हर्षित ने 2 टेस्ट (4 विकेट), 5 वनडे (10 विकेट) और 1 टी20 इंटरनेशनल मैच (03 विकेट) खेले हैं. इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा हर्षित राणा रहे थे. उनको भी पहली बार बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला है.
Image
Caption
भारत के तेज गेंदबाज आकाश दीप को भी पहली बार BCCI का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिल गया है. उनको पिछली बार मात्र तेज गेंदबाजी कॉन्ट्रैक्ट मिला था. आकाश ने जुलाई 2024 में टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने भारत के लिए 7 टेस्ट मैच खेले हैं और 15 विकेट झटके हैं.