Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 का 36वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. आरआर कप्तान संजू सैमसन इस मैच में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को मौका दे सकते हैं. ऐसे में अगर सूर्यवंशी डेब्यू करते हैं, तो वो मैदान पर उतरते ही आईपीएल में इतिहास रच देंगे और ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.
Slide Photos
Image
Caption
वैभव सूर्यवंशी को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मौका मिल सकता है. क्योंकि हाल ही में उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें आप देख सकते हैं कि वैभव जोफ्रा आर्चर के खिलाफ प्रैक्टिस कर रहे हैं. इतना ही नहीं वैभव ने आर्चर पर कई तरह की शॉट भी खेलते हैं. ऐसे में फैंस का सवाल है कि उन्हें कब मौका मिलेगा.
Image
Caption
आरआर कप्तान संजू सैमसन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार बैटिंग कर रहे थे. लेकिन बल्लेबाजी करते समय सैमसन के माशपेशियों में खिचांव आ गया था, जिसकी वजह से वो रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. ऐसे में अगर सैमसन फिट नहीं हुए थे, वो वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल में खेलने का मौका मिल सकता है.
Image
Caption
वैभव सूर्यवंशी को अगर आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा, तो वो मैदान पर उतरते ही इतिहास रच देंगे. दरअसल, वैभव आईपीएल में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएंगे. इससे पहले ये रिकॉर्ड प्रायस रे बर्मन के नाम है, जिन्होंने 16 साल 157 दिन की उम्र में इतिहास रचा था. ऐसे में वैभव उनका रिकॉर्ड तोड़ देंगे और ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.
Image
Caption
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी पर एक बड़ी बोली लगाई थी. आरआर ने उन्हें नीलामी में 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था और आईपीएल में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए थे.
Image
Caption
वैभव सूर्यवंशी का करियर अब तक काफी छोटा रहा है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत काफी शानदार तरह से की है. उन्होंने फर्स्ट क्लास करियर की 5 मैचों की 10 पारियों में 100 रन बनाए हैं. इसके अलावा लिस्ट ए करियर में 6 मैचों में 132 रन बनाए हैं. जबकि उन्होंने सिर्फ 1 टी20 मुकाबला खेला है.