पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से 12,636 करोड़ रुपये का फ्रॉड करके विदेश भागे मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया है. सीबीआई और ED उसे भारत लाने का प्रयास कर रही है. लेकिन मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल का दावा कि उन्हें जमानत मिल जाएगी. भारत प्रत्यर्पित नहीं किया जाएगा. मेहुल घोटाला करने के बाद 7 जनवरी 2018 में भारत छोड़कर कैरेबियाई देश एंटीगुआ चला गया था. जहां उसने निवेश करके वहां की नागरिकता ले ली थी.
इस दौरान मेहुल चोकसी आरोप लगाया था कि उसका अपहरण हुआ है. इस अपहरण की साजिशकर्ता हंगेरियन महिला बारबरा जबारिका (Barbara Jarabica) को बताया था. मेहुल की पत्नी प्रीत ने आरोप लगाया कि बारबरा ने 2020 में मेहुल से मुलाकात की थी. वह उसे हनीट्रैप में फंसाना चाहती थी. इसके लिए वह अपना व्यवसाय खड़ा करने के लिए मेहुल से मोटी रकम की डिमांड कर रही थी.
मेहुल चोकसी ने खुद का नाम बताया था राज
लेकिन हकीकत में मामला इससे उलट था. बारबरा जबारिका ने खुलासा किया था कि अगस्त 2020 में मेहुल चोकसी ने खुद उससे मुलाकात की थी. इस दौरान उसने अपना नाम राज बताया था. उसने नंबर मांगा और दोस्ती करनी चाही. वह चाहता था कि वह उसकी गर्लफ्रेंड बनकर रहे और रातें गुजारे. इसके लिए उसने मोटी रकम देने का ऑफर भी दिया था. चोकसी ने उससे क्यूबा में मिलने की बात कही थी. इससे लगता है कि वह क्यूबा जाना चाहता था.
लेकिन मेहुल चोकसी ने आरोप लगाया कि उसे एंटीगुआ और बारबुडा से डोमिनिका ले जाने के लिए पीटा जा रहा था. उसे जबरन एक वाटरक्राफ्ट में बैठाया गया. उस दौरान बारबरा खड़ी होकर देख रही थी. उसने एक बार भी बचाने या मदद करने की कोशिश नहीं की. उसके व्यवहार से ऐसा लग रहा था कि वह इस पूरी साजिश का हिस्सा थी.

मेहुल चौकसी को उस दौरान डोमिनकन गणराज्य में 51 दिनों तक कैद रखा गया था. उसके बाद ब्रिटिश क्वीन की प्रिवी काउंसिल से राहत मिलने के बाद उसे एंटीगुआ वापस भेजा गया था. भारत की एजेंसियां इस भगोड़े के प्रत्यपर्ण की लगातार कोशिश कर रही हैं, लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिली. मार्च 2013 भारत को उस समय बड़ा झटका लगा, जब इंटरपोल ने मेहुल चोकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस को वापस ले लिया.
बेल्जियम में कैसे हुआ गिरफ्तार
भगोड़े मेहुल चोकसी पर भारतीय एजेंसियां लगातार नजर बनाए हुए हैं. पिछले साल मेहुल चोकसी के बेल्जियम में होने का पता चला था. भारतीय एजेंसियों ने तुरंत इसकी जानकारी बेल्जियम पुलिस को दी. बेल्जियम में वह फ्रॉड कागजात पर अपनी पत्नी के साथ रह रहा था. चोकसी की पत्नी प्रीति के पास बेल्जियम की नागरिकता है. बेल्जियम पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने बताया कि वह स्विट्जरलैंड भागने की तैयारी कर रहा था. नकली कागजात के आधार पर उसने बेल्जियम का 'एफ रेजीडेंसी कार्ड' हासिल कर रखा था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Mehul Choksi and Barbara Jarabica
कौन है Barbara Jarabica, जिसके हुस्न के जाल में फंसा था मेहुल चोकसी, एक रात बिताने के लिए...