CBSE Board Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर रहा है. हालांकि नतीजे जारी होने को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन पिछले साल के रुझानों के आधार पर सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट मई 2025 के आखिरी सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है.

यह भी पढ़ें- CBSE Result 2025: सीबीएसई की 10वीं की परीक्षाएं खत्म, जानें बोर्ड कब तक जारी करेगा रिजल्ट

CBSE Board Result 2025: पिछले साल सीबीएसई कक्षा 10वीं 12वीं का रिजल्ट कब हुआ था जारी

2024 में सीबीएसई ने 13 मई को 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित किए थे जबकि 2023 में 12 मई को दोनों कक्षाओं के नतीजे जारी किए गए थे. वहीं 2022 में कोविड महामारी की वजह से देरी के कारण बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे 22 जुलाई को जारी हुए थे.  अगर बोर्ड सामान्य समयसीमा का पालन करता है तो छात्र मई 2025 के मध्य से अंत तक रिजल्ट जारी होने की उम्मीद कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- बोर्ड एग्जाम के छात्रों को सीबीएसई का Holi Gift, 15 मार्च का एग्जाम छूटा तो बाद में मिलेगा मौका

CBSE Board Result 2025 कहां देखें?

एक बार सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी होने के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर अपने सीबीएसई बोर्ड के परिणाम देख सकते हैं. रोल नंबर, जन्म तिथि और रिजल्ट पोर्टल पर दिए गए सिक्योरिटी पिन को दर्ज करके स्कोरकार्ड एक्सेस किया जा सकेगा.

ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर सीबीएसई कक्षा 10 और 12 के रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स-

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: 'CBSE 10th Result 2025' या 'CBSE 12th Result 2025' के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन एंटर करें.
स्टेप 4: सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका सीबीएसई बोर्ड 2025 का रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 5: अपना रिजल्ट देखें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट लेना न भूलें.

यह भी पढ़ें- CBSE 2025 Board Exams: क्या एग्जाम में कॉपी भरने से मिलेंगे नंबर? सीबीएसई ने दिया जवाब

CBSE Board Result 2025 पिछले साल का प्रदर्शन

साल 2024 में 21,84,117 स्टूडेंट्स ने सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था जिनमें से 21,65,805 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे और 20,16,779 इसमें सफलतापूर्वक पास हुए. इस तरह से साल 2024 में 10वीं का पास परसेंट 93.12 प्रतिशत दर्ज किया गया. कक्षा 12 के लिए 16,80,256 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें से 16,60,511 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए और 14,50,174 ने परीक्षा पास की. 12वीं बोर्ड का पास परसेंट 87.33 प्रतिशत रहा. वहीं साल 2023 में कक्षा 10वीं के लिए पास प्रतिशत 93.12 प्रतिशत और कक्षा 12वीं के लिए 87.33 प्रतिशत था.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
CBSE Board Result 2025 When will 10th-12th result declared Know steps to download your marksheet from cbse gov in
Short Title
CBSE Board Result 2025: कब आएगा सीबीएसई 10वीं-12वीं का रिजल्ट? जानें cbse.gov.in
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CBSE Board Result 2025
Caption

CBSE Board Result 2025

Date updated
Date published
Home Title

CBSE Board Result 2025: कब आएगा सीबीएसई 10वीं-12वीं का रिजल्ट? जानें cbse.gov.in से कैसे डाउनलोड कर पाएंगे मार्कशीट

Word Count
489
Author Type
Author