CTET Exam Date 2025: सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी CTET 2025 के लिए अप्रैल से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो सकती है. इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर नजर रखनी होगी ताकि CTET परीक्षा से जुड़ी जानकारियां उनसे मिस न हों. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीटेट 2025 की संभावित परीक्षा तारीख 6 जुलाई है. CTET परीक्षा एक राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा है जो प्राथमिक (1 से 5) और माध्यमिक कक्षाओं (6 से 8) में पढ़ाने की पात्रता निर्धारित करने के लिए हर साल जुलाई और दिसंबर महीने में दो बार आयोजित की जाती है.
यह भी पढ़ें- कम उम्र में मां को खोया तो ASI पापा बने ताकत, दो बार असफल होकर रूपल राणा ने यूं पूरी की IAS बनने की जिद
CTET 2025 परीक्षा की तारीख
इस साल के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) CTET जुलाई का 21वां संस्करण आयोजित करने जा रहा है. जो उम्मीदवार CTET जुलाई परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें उन्हें अपने आवेदन पत्र जमा करने होंगे जो अप्रैल 2025 में ऑफिशियल नोटिफिकेशन के साथ जारी किए जाएंगे. जुलाई सत्र के लिए CTET 2025 परीक्षा 6 जुलाई 2025 को आयोजित की जा सकती है. हालांकि अभी तक इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर पुष्टि नहीं की गई है. किसी भी तरह की जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर ही भरोसा करें.
यह भी पढ़ें- भारत की बेटी ने US यूनिवर्सिटी में सुलझाई 100 साल पुरानी मैथ्स की गुत्थी, हैरान रह गए टीचर्स
CTET 2025 एग्जाम पैटर्न
CTET परीक्षा में दो पेपर होते हैं. पेपर I उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाएगा जो कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने में दिलचस्पी रखते हैं और पेपर II उन लोगों के लिए आयोजित किया जाएगा जो कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाना चाहते हैं. उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के स्कूलों जैसे NVS, KVS में टीचिंग की परीक्षाओं के लिए अप्लाई करने के लिए सीटेट की परीक्षा पास करना जरूरी है. CTET 2025 परीक्षा विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो सत्रों में ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.
यह भी पढ़ें- कौन हैं ये IAS जिन्हें IPS अन्ना सिन्हा ने बनाया अपना हमसफर? IIIT से बीटेक करने के बाद क्रैक की थी UPSC
CTET 2025 में पास होने के लिए कितने मार्क्स जरूरी
सीटेटएक पात्रता परीक्षा है इसलिए सामान्य कैटिगरी के उम्मीदवारों को 60% यानी 90 अंक और बाकी कैटिगरी के उम्मीदवारों को 55% यानी 82 अंक हासिल करने होंगे. CTET जुलाई परीक्षा तिथि 2025 के लिए पूरी जानकारी CTET एडमिट कार्ड 2025 पर दी जाएगी जिसमें रिपोर्टिंग टाइम, परीक्षा का पता और परीक्षा से संबंधित दिशानिर्देश शामिल होंगे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

CTET Exam Date 2025
CTET Exam Date 2025: कब होगा सीटेट का एग्जाम? पास होने के लिए इतने मार्क्स हैं जरूरी