नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (CUET PG Exam 2025) की परीक्षा डेटशीट जारी कर दी है. 13 मार्च से सीयूईटी की परीक्षाएं शुरू होंगी और 1 अप्रैल तर चलेंगी. एनटीए ने एग्जाम का पूरा शेड्यूल अपनी आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG पर अपलोड कर दिया है. अधिक जानकारी के लिए छात्र वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
NTA ने पोस्टग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए सभी यूनिवर्सिटीज का एंट्रेस टेस्ट एग्जाम यानी CUET PG 2025 की सब्जेक्ट वाइज डेटशीट जारी कर दी है. इस बार तीन शिफ्ट में कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम लिया जाएगा. 13 मार्च से पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 9 से 10:30 बजे तक ली जाएगी. दूसरी शिफ्ट में दोपहर 12:30 से 2 बजे तक और तीसरी शिफ्ट में शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक आयोजित होगी.
कुल 90 मिनट का मिलेगा समय
सीयूईटी पीजी परीक्षा कुल 43 शिफ्ट में सपन्न होगी. परीक्षा की अवधि डेढ़ घंटे यानी 90 मिनट की होगी. सेशन 2-25-26 के लिए CUET (PG)-2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 जनवरी से 8 फरवरी, 2025 हुए थे. इसके बाद 10 से 12 फरवरी, 2025 तक करेक्शन के लिए समय दिया गया था.
इस साल कुल, 4,12,024 छात्रों ने सीयूईटी पीजी टेस्ट के लिए आवेदन किया है. क्वेश्चन पेपर कुछ सब्जेक्ट को छोड़कर हिंदी और अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध होंगे. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. छात्र वहां से अपने संदेह दूर कर सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

CUET PG Exam Date
CUET PG 2025 Exam Date: सीयूईटी पीजी परीक्षा की डेटशीट जारी, 3 शिफ्ट में होगा एग्जाम, यहां देखे पूरा शेड्यूल