CUET PG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 21 मार्च से 25 मार्च 2025 तक होने वाली CUET PG परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. कॉमन यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट-पोस्टग्रेजुएट (CUET PG 2025) में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-PG से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी. एनटीए ने अपने आधिकारिक नोटिस में बताया कि बाकी की तारीखों पर होने वाली परीक्षा के लिए हॉल टिकट बाद में जारी किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- CUET PG 2025 Exam Date: सीयूईटी पीजी परीक्षा की डेटशीट जारी, 3 शिफ्ट में होगा एग्जाम, यहां देखे पूरा शेड्यूल
इससे पहले एजेंसी ने 13 से 20 मार्च 2025 तक होने वाली परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी किए थे. इसके अलावा एनटीए ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एग्जाम सिटी की इंटीमेशन स्लिप भी जारी कर दी है. एनटीए ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देशों को पढ़ें और उनका पालन करें. परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को CUET PG एडमिट कार्ड और दूसरे निर्धारित डॉक्यूमेंट्स की एक प्रिंटेड कॉपी अपने साथ लानी होगी.
यह भी पढ़ें- CUET UG 2025: 8 मई से शुरू होगा सीयूईटी यूजी का एग्जाम, इन 5 टिप्स से बेहतरीन हो जाएगी आपकी तैयारी
CUET PG 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें-
उम्मीदवार CUET PG 2025 हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
- आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाएं.
- होम पेज पर मौजूद एडमिट कार्ड के डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
- अपने लॉगइन डिटेल्स जैसे एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
- CUET PG एडमिट कार्ड जमा करें और डाउनलोड करें.
- आगे इस्तेमाल के लिए हॉल टिकट का प्रिंटआउट अपने पास रख लें.
यह भी पढ़ें- CUET UG 2025: सीयूईटी यूजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, cuet.nta.nic.in पर यूं करें अप्लाई
उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी तरह की कठिनाई आने पर एनटीए हेल्प डेस्क से 011- 40759000 पर संपर्क करना चाहिए या helpdesk-cuetpg@nta.ac.in पर ईमेल करना चाहिए. एजेंसी ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे परीक्षा से संबंधित नए अपडेट्स के लिए नियमित रूप से एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in और exam.nta.ac.in/CUET-PG/in पर विजिट करते रहें.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Rajasthan Jail Prahari Admit Card 2025
CUET PG 2025: 21 से 25 मार्च तक होने वाले सीयूईटी पीजी एग्जाम का एडमिट कार्ड यूं करें डाउनलोड