CUET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने CUET 2025 की आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च कर दी है. CUET परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने का सीधा लिंक cuet.nta.nic.in पर उपलब्ध होगा. जो उम्मीदवार CUET UG परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं और इसके लिए पात्र हैं, वे रजिस्ट्रेशन लिंक सक्रिय होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं. NTA अपनी वेबसाइट पर डिटेल्ड नोटिफिकेशन के साथ CUET 2025 परीक्षा तिथियों की भी घोषणा करेगा. CUET 2025 के ऑफिशियल नोटिफिकेशन में आवेदन करने के लिए पात्रता मानदंड, रजिस्ट्रेशन और परीक्षा तिथि, चयन प्रक्रिया, भाग लेने वाली यूनिवर्सिटी और दूसरे कई अहम डिटेल्स शामिल होंगे. जारी होने के बाद CUET नोटिफिकेशन 2025 उम्मीदवारों को यहां प्रदान की जाएगी.
यह भी पढ़ें- CUET UG 2024 की परीक्षा का रिजल्ट जारी, जानें कैसे देखें स्कोर कार्ड
CUET यूजी एप्लीकेशन फॉर्म 2025
NTA cuet.nta.nic.in पर CUET का एप्लीकेशन फॉर्म जारी करेगा. CUET पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. CUET रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए छात्रों को कक्षा 10+2/समकक्ष परीक्षा पास करनी होगी. कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार भी CUET 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- CUET PG 2024 एंट्रेस एग्जाम का शेड्यूल हो गया जारी, देखें पूरा टाइम टेबल
CUET UG 2025 योग्यता परीक्षा की सूची-
अभ्यर्थी CUET परीक्षा में बैठने के लिए NTA द्वारा स्वीकार की जाने वाली योग्यता परीक्षाओं की सूची देख सकते हैं:
-कक्षा 10+2
-इंटरमीडिएट या दो वर्षीय प्री-यूनिवर्सिटी
- नेशनल डिफेंस एकेडमी के संयुक्त सेवा विंग के दो वर्षीय पाठ्यक्रम की अंतिम परीक्षा
- एनआईओएस द्वारा कक्षा 10 +2
- हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट वोकेशनल एग्जामिनेशन
- AICTE या राज्य बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त डिप्लोमा (पाठ्यक्रम की न्यूनतम अवधि 3 साल होनी चाहिए)
- जनरल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन – एडवांस (ए) लेवल
- कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी की हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा या जिनेवा के इंटरनेशनल बैकलॉरिएट ऑफिस से इंटरनेशनल बैकलॉरिएट डिप्लोमा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

CUET UG 2025
NTA CUET UG 2025 New Website: NTA ने सीयूईटी यूजी 2025 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट की लॉन्च, जल्द शुरू होगा रजिस्ट्रेशन