CUET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आधिकारिक तौर पर शुरू कर दी है. उम्मीदवार अब ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in के माध्यम से परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 22 मार्च 2025 रात 11:50 बजे तक है.

यह भी पढ़ें- NTA CUET UG 2025 New Website: NTA ने सीयूईटी यूजी 2025 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट की लॉन्च, जल्द शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

CUET UG 2025 परीक्षा 8 मई से 1 जून 2025 के बीच कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जानी है. डिटेल्ड पेपर वाइज शेड्यूल बाद में घोषित किया जाएगा. रजिस्ट्रेशन की समय सीमा के साथ-साथ उम्मीदवारों को 23 मार्च 2025 (रात 11:50 बजे) तक आवेदन शुल्क का भुगतान सुनिश्चित करना होगा. इसके अलावा NTA ने उम्मीदवारों को उनके सबमिट किए गए फॉर्म में किसी भी गलती को सुधारने के लिए 24 मार्च से 26 मार्च 2025 तक एक एप्लीकेशन करेक्शन विंडो प्रदान की है.

यह भी पढ़ें- CUET PG 2025 Exam Date: सीयूईटी पीजी परीक्षा की डेटशीट जारी, 3 शिफ्ट में होगा एग्जाम, यहां देखे पूरा शेड्यूल

CUET UG 2025 के लिए आवेदन शुल्क चुने गए विषयों की संख्या और उम्मीदवार की श्रेणी के आधार पर अलग-अलग होता है. केंद्रीय और CUET UG में हिस्सा लेने वाली यूनिवर्सिटी के फीस स्ट्रक्चर और प्रोग्राम्स के बारे में विस्तृत जानकारी NTA वेबसाइट पर उपलब्ध है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले पात्रता मानदंड और प्रोग्राम स्पेसिफिक जरूरतों की अच्छी तरह से समीक्षा करें.

परीक्षा को और अधिक सुलभ बनाने के लिए CUET UG 2025 13 भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएगी जिसका उद्देश्य विविध भाषाई पृष्ठभूमि के स्टूडेंट्स की जरूरतों को पूरा करना है.

यह भी पढ़ें- UGC NET पास नहीं कर पाए? ये रहे आपके लिए 5 बेस्ट करियर ऑप्शन्स

CUET UG 2025 के लिए आवेदन करने के स्टेप्स-
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2. Candidate Activity टैब के रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3. रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस पूरी करें और जनरेट किए गए क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें.
स्टेप 4. जरूरी डिटेल्स के साथ आवेदन पत्र भरें.
स्टेप 5. जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें.
स्टेप 6. उपलब्ध ऑनलाइन पेमेंट मोड्स के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 7. फ़ॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करें.

CUET UG 2025 के लिए आवेदन करने का सीधा लिंक

उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि रजिस्ट्रेशन के दौरान दिया गया ईमेल पता और मोबाइल नंबर एकदम सही और एक्टिव हो क्योंकि एनटीए ईमेल या एसएमएस के माध्यम से उम्मीदवारों से संपर्क करेगा. अधिक सहायता के लिए अभ्यर्थी एनटीए हेल्पलाइन 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं अथवा cuet-ug@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल CUET UG 2025 वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
CUET UG 2025 Registration starts at cuet nta nic in here is direct link to apply
Short Title
CUET UG 2025: सीयूईटी यूजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, cuet.nta.nic.in पर यूं
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CUET UG 2025
Caption

CUET UG 2025 (सांकेतिक तस्वीर)

Date updated
Date published
Home Title

CUET UG 2025: सीयूईटी यूजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, cuet.nta.nic.in पर यूं करें अप्लाई

Word Count
523
Author Type
Author