CUET UG 2025: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इस हफ्ते इससे जुड़ा ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर सकती है. स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए देश भर की टॉप यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को यह परीक्षा देनी होगी. आवेदन पत्र जारी होने के बाद NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.
यह भी पढ़ें- प्रेमानंद जी महाराज के वो शिष्य जो कभी थे आर्मी ऑफिसर, अब राधा रानी की भक्ति में रहते हैं लीन
CUET UG 2025: परीक्षा तिथि और मोड
CUET UG 2025 मई/जून 2025 में देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के रूप में आयोजित की जाएगी.
CUET UG 2025: मार्किंग स्कीम
सही उत्तर: +5 अंक
गलत उत्तर: -1 अंक
यह भी पढ़ें- वो IAS-IPS कपल जिन्होंने वैलेंटाइन डे के दिन रचाई थी शादी, देखें रोमांटिक फोटोज
सीयूईटी यूजी 2025: रिवाइज्ड एग्जाम पैटर्न
इससे पहले NTA ने CUET पेपर पैटर्न और विषय चयन मानदंड में कुछ बदलाव किए थे. अब अभ्यर्थी अधिकतम पांच विषय चुन सकते हैं, चाहे उन्होंने कक्षा 12 में जो भी पढ़ा हो. पिछले साल CUET UG 2024 परीक्षा में कुल 11,13,610 उम्मीदवार शामिल हुए थे.
सेक्शन 1 - लैंग्वेज: 50 प्रश्न | 60 मिनट (सभी विषयों के लिए)
सेक्शन 2 - डोमेन स्पेसिफिक सब्जेक्ट: 50 प्रश्न
सेक्शन 3 - जनरल एप्टीट्यूट टेस्ट: 50 प्रश्न
CUET UG परीक्षा 13 भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाती है.
यह भी पढ़ें- Zomato में मोटी सैलरी वाली नौकरी पाने का मौका, '2 दिमाग' वाले फटाफट करें अप्लाई
CUET UG सिलेबस कहां से पाएं?
CUET UG 2024 का पाठ्यक्रम आधिकारिक NTA वेबसाइट पर उपलब्ध है. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे सटीक पाठ्यक्रम विवरण और अन्य संबंधित जानकारी के लिए केवल आधिकारिक एनटीए वेबसाइट ही चेक करें.
CUET UG 2025: पात्रता मानदंड
CUET UG 2025 के लिए कोई आयु सीमा नहीं है. जो उम्मीदवार 2025 में कक्षा 12वीं (या समकक्ष परीक्षा) उत्तीर्ण कर चुके हैं या दे रहे हैं, वे अपनी आयु की परवाह किए बिना आवेदन करने के पात्र हैं. हालांकि अभ्यर्थियों को उस विश्वविद्यालय/संस्थान द्वारा निर्दिष्ट आयु मानदंड को पूरा करना होगा, जहां वे प्रवेश चाहते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

CUET UG 2025
CUET UG 2025 के लिए कब से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन? जानें सारी डिटेल्स