CUET UG 2025: CUET UG के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द ही खत्म होने वाली है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए 22 मार्च को रजिस्ट्रेशन का विंडो बंद करने वाला है. जो स्टूडेंट्स ग्रेजुएशन के कोर्स के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे जल्द से जल्द सीयूईटी की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर फटाफट आवेदन कर सकते हैं. फीस सबमिशन की आखिरी तारीख 23 मार्च 2025 निर्धारित की गई है.
यह भी पढ़ें- CUET UG 2025: सीयूईटी यूजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, cuet.nta.nic.in पर यूं करें अप्लाई
CUET UG 2025 करेक्शन विंडो
सीयूईटी यूजी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद एनटीए करेक्शन विंडो खोलेगा. 24 मार्च से 26 मार्च के बीच स्टूडेंट्स अपने एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव कर पाएंगे. सीयूईटी यूजी की परीक्षा 8 मई से 1 जून 2025 तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा में कुल 37 विषय शामिल होंगे और यह परीक्षा 13 भारतीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी. हर टेस्ट पेपर की अवधि 60 मिनट की होगी और परीक्षा उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर कई शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.
यह भी पढ़ें- NTA CUET UG 2025 New Website: NTA ने सीयूईटी यूजी 2025 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट की लॉन्च, जल्द शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
CUET UG 2025 कौन कर सकता है आवेदन
स्टूडेंट्स भाषा और सामान्य योग्यता परीक्षा सहित अधिकतम पांच सब्जेक्ट चुन सकते हैं. फीस उम्मीदवारों के चुने गए विषयों के आधार पर उम्मीदवारों से ली जाएगी. CUET UG 2025 का एग्जाम देनेके लिए उम्मीदवारों के लिए कोई आयु सीमा नहीं है. जिन उम्मीदवारों ने कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास की है या 2025 में परीक्षा देने वाले हैं, वे CUET UG 2025 परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें- CUET PG 2025 Exam Date: सीयूईटी पीजी परीक्षा की डेटशीट जारी, 3 शिफ्ट में होगा एग्जाम, यहां देखे पूरा शेड्यूल
CUET UG 2025 एप्लीकेशन फीस
आवेदन शुल्क 3 विषय चुने हुए सामान्य कैटिगरी के उम्मीदवारों के लिए 3 ₹ 1000/-, OBC- नॉन क्रीमी लेयर और EWS कैटिगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹ 900/-, SC/ST/PwD/PwBD/ थर्ड जेंडर कैटिगरी के लिए ₹800/- और भारत से बाहर के उम्मीदवारों के लिए ₹ 4500/- है. आवेदन शुल्क केवल नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या UPI के माध्यम से ऑनलाइन जमा किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार CUET UG की आधिकारिक वेबसाइट चेक सकते हैं.
यहां क्लिक कर करें सीयूईटी के लिए आवेदन
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

CUET UG 2025
CUET UG 2025: दो दिन में बंद हो जाएगा सीयूईटी यूजी का रजिस्ट्रेशन विंडो, इस डायरेक्ट लिंक से फटाफट करें अप्लाई