बचपन में हमें सिखाया जाता है कि अगर नंबर अच्छे आएंगे तभी नौकरी मिलेगी. टॉपर होना स्टूडेंट की काबिलियत मानी जाती थी. लेकिन यह धारणा अब बदल रही है. जॉब की दुनिया में अब नंबर्स और डिग्रियों का कोई खास महत्व नहीं रह गया है. ऐसा ही एक वाक्या बिस्मा फरीद नाम की लड़की के साथ हुआ है. वह दिल्ली यूनिवर्सिटी की टॉपर रही है, लेकिन इसके बावजूद उसे इंटर्नशिप तक नहीं मिल पा रही है. बिस्मा ने लिंक्डइन (Bisma Fareed LinkedIn Post) पर पोस्ट कर अपना दुख शेयर किया है.
बिस्मा फरीद ने लिंक्डइन पर लिखा, 'वह दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से इंग्लिश ऑनर्स की पढ़ाई कर रही है. वह कॉलेज की टॉपर रही है. उसके पास 50 से ज्यादा सर्टिफिकेट हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने के दौरान वह 10 से ज्यादा ट्रॉफीज और मेडल जीत चुकी है. इतना कुछ हासिल करने के बावजूद वह इंटर्नशिप हासिल नहीं कर पा रही है.
टॉपर हूं फिर नहीं मिल रही इंटर्नशिप
बिस्मा अपने पोस्ट में आगे लिखती हैं, 'मैं टॉपर हूं, लेकिन इंटर्नशिप नहीं मिल रही है. इससे समझ आ गया कि सिर्फ नंबर हासिल करने से कुछ नहीं होगा. जॉब की दुनिया में स्किल सीखना जरूरी है. स्टूडेंट को स्किल भी सीखनी होगी, उसमें माहिर बनना होगा. फिर देखना मौके चलकर खुद आपके पास आएंगे.

यूजर बोले- मम्पी-पापा को भी समझना होगा
बिस्मा फरीद की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर 'स्किल बनाम मार्क्स' पर नई बहस छिड़ गई है. दिल्ली यूनविर्सिटी टॉपर के इस पोस्ट पर यूजर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'हम भी इस दौर से गुजरे हैं.' दूसरे ने लिखा, यह बात समाज को समझनी होगी. साथ ही मम्पी-पापा को भी देखना होगा जो नंबर को लेकर बच्चों पर इतना प्रेशर डालते हैं.'
वहीं, एक यूजर ने अपना एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए लिखा, 'मैं पढ़ाई में इतना होशियार नहीं रहा. मेरे औसत नंबर आते थे. मेडल भी कोई नहीं जीता. न कोई ट्रॉफी मिली, लेकिन ग्रेजुएशन के दौरान एक बात मेरे समझ आ गई थी, पढ़ाई के साथ प्रैक्टिकल नॉलेज भी जरूरी है. मैंने प्रोग्रामिंग सीखी, प्रोजेक्ट्स बनाए और फ्रीलांसिंग की... यही वजह है कि आज मेरा अच्छा करियर है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Bisma Fareed Post Viral
10 मेडल, 50 सर्टिफिकेट फिर भी नहीं मिल रही इंटर्नशिप... दिल्ली यूनिवर्सिटी की टॉपर ने लिंक्डइन पर बयां किया दर्द