JEE Mains Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई सेशन 2 रिजल्ट जारी कर दिया है. हर साल की तरह इस साल भी लाखों छात्रों ने जेईई मेंस का एग्जाम दिया था. जेईई मेन सेशन 1 और सेशन 2 में सफल होने वाले टॉप ढाई लाख स्टूडेंट्स 18 मई 2025 को जेईई एडवांस्ड परीक्षा देंगे. दूसरी तरफ रिजल्ट जारी होने के बाद सभी छात्रों को अंदाजा लग गया होगा कि कौन जईई एडवांस्ड दे पाएगा और कौन नहीं. इस परीक्षा में जिन छात्रों को कम नंबर आए है उन्हें अन्य विकल्पों को ओर रुख करना चाहिए.
ड्रॉप ईयर लेकर कर सकते है तैयारी
अगर आप एक साल का ड्रॉप ईयर लेकर अच्छे से तैयारी करके फिर से 2026 में जेईई मेंस का एग्जाम दे सकते हैं. जेईई का रिजल्ट आपके करियर का अंत नहीं है. आपके कई और बहुत अच्छे विकल्प बचते हैं. अपने दोनों सेशन के रिजल्ट को मिलाकर तुलना करें और देखें कि जिस सेशन में आपने अच्छा प्रदर्शन किया है वही आपकी रैंक होगी. जैसे पहले सेशन में आपका 80 पर्सेंटाइल रहा और दूसरे में 85 रहा तो ये दूसरा वाला 85 आपकी रैंक निर्धारित करेगा. इसके बाद आप अपनी रैंक के अनुसार कॉलेज चुने.
रैंक के अनुसार देंखे कॉलेज
अपनी रैंक के आधार पर JoSAA काउंसलिंग में उपलब्ध कॉलेजों और ब्रांच की संभावना चेक करें इसे ऐसे समझते हैं जैसे कि अगर आपकी रैंक 10,000-30,000 के बीच है तो टॉप NITs (जैसे NIT Trichy, Surathkal) में अच्छी ब्रांच के लिए चुने. अगर आपकी रैंक 30,000-1 लाख रैंक है तो कम रैंक वाली NITs, IIITs या GFTIs की ओर चलें. इसके अलावा अगर रैंक 1 लाख से ज्यादा है तो आप किसी अच्छे निजी कॉलेज या फिर कोई अन्य विकल्प तलाशे.
टॉप प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज
वीआईटी वेल्लोर (VITEEE)
एसआरएम चेन्नई (SRMJEEE)
मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MET)
बिट्स पिलानी (BITSAT, अगर पहले से दिया हो)
एमिटी यूनिवर्सिटी
थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग
ये कुछ टॉप प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज बताए गए जहां पर आप दाखिला ले सकते है, लेकिन अगर आपकी इंजीनियरिंग मे रुचि कम है और प्रेशर में आकर या फिर शौक के लिए इंजीनियरिंग कर रहे है तो फिर ऐसा न करें और किसी अन्य विकल्प की ओर बढ़े जहां आप ज्यादा सफल हो सकते है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

JEE Mains Result
अगर JEE Mains में हो कम नंबर तो न हो निराश, जानिए प्लान B जो इसी साल दिलाएगा इंजीनियरिंग में एडमिशन