कभी पर्सनल तो कभी प्रोफेशनल वजहों से सारा तेंदुलकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. वह भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी हैं और उनकी अच्छी फैन-फॉलोइंग है. सोशल मीडिया पर उन्हें फॉलो करने वालों की संख्या करोड़ों में हैं. हालांकि पिता की प्रसिद्धि से अलग उनकी अपनी भी खास पहचान है. उन्होंने पिता की तरह क्रिकेट नहीं बल्कि मां से इंस्पायर होकर मेडिकल में करियर बनाने का चुनाव किया. आज हम आपको बताएंगे कि सारा तेंदुलकर किस स्कूल और कॉलेज से पढ़ी-लिखी हैं और उनका अब तक का करियर कैसा रहा है?
किस स्कूल-कॉलेज से पढ़ी हैं सारा तेंदुलकर?
12 अक्टूबर 1997 को जन्मी सारा एक ऐसे परिवार में पली-बढ़ीं जिसकी खेलों और शिक्षा दोनों में गहरी पैठ थी. उनका नाम रखे जाने को लेकर भी काफी रोचक किस्सा है. सहारा कप जीतने के बाद गर्व और प्रेम से मास्टर-ब्लास्टर ने अपनी बेटी का नाम सारा रखा था. सारा बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी रही हैं. हायर एजुकेशन के लिए लंदन जाने से पहले उन्होंने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में अपनी शुरुआती शिक्षा पूरी की. इसके बाद मेडिकल की पढ़ाई के लिए वह यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन चली गईं.
यह भी पढ़ें- कौन हैं इमोन घोष जो UPSC NDA 2024 परीक्षा में लाए पहली रैंक? 12वीं के स्टूडेंट ने बताया कैसे की थी तैयारी
UCL में उन्होंने क्लिनिकल और पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में अपनी मास्टर डिग्री डिस्टिंक्शन के साथ पूरी की. फिलहाल वह अपने पिता के एनजीओ एसटीएफ इंडिया से जुड़ी हुई हैं और यहां डायरेक्टर के रूप में काम कर रही हैं. मेडिकल में करियर बनाने की प्रेरणा उन्हें अपनी मां अंजलि तेंदुलकर से मिली जो खुद बाल रोग विशेषज्ञ हैं. सारा के इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक वह बायोमेडिकल साइंटिस्ट और न्यूट्रिशनिस्ट हैं.
यह भी पढ़ें- मजदूर की बेटी कैसे पहुंची हार्वर्ड? कभी शॉर्ट्स पहनने पर इस फुटबॉलर का गांव वाले उड़ाते थे मजाक
मॉडलिंग और फैशन में सारा का करियर
मेडिकल के अलावा सारा तेंदुलकर ने फैशन और मॉडलिंग की दुनिया में भी कदम रखा है. पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपनी स्टाइल और खूबसूरती के लिए लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उन्होंने जाने-माने डिज़ाइनरों के साथ मिलकर काम किया और दुनिया भर के कई फैशन शो में हिस्सा लिया. फैशन ट्रेंड्स को अपनी कॉन्फिडेंट परसोना के मिलाने की उनकी क्षमता ने उन्हें फैशन एक्सपर्ट और फैंस के बीच पसंदीदा बना दिया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी सारा की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. वह अक्सर यहां अपनी लाइफस्टाइल, ट्रेवल एक्सपीरियंस और फिटनेस से जुड़ी झलकियां शेयर करती रहती हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Sara Tendulkar
कितनी पढ़ी-लिखी हैं सचिन तेंदुलकर की लाडली Sara Tendulkar? मेडिकल से मॉडलिंग तक का यूं रहा सफर