सफलता और मशहूर होने के साथ सुरक्षा को लेकर कई चुनौतियां भी आती हैं. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज हर रोज इसका सामना करते हैं इसलिए अपनी सिक्योरिटी के लिए वे पर्सनल बॉडीगार्ड पर मोटा पैसा खर्च करते हैं. ये बॉडीगार्ड हर जगह उनके साथ रहते हैं और उन्हें आपकी और हमारी कल्पना से कहीं ज्यादा सैलरी मिलती है. वहीं कुछ सेलिब्रिटीज ऐसे भी हैं जो अपने बॉडीगार्ड को अपने परिवार की तरह ही मानते हैं और उनके साथ उनका काफी करीबी रिश्ता होता है.

यह भी पढ़ें- मिलिए उस महिला से जिन्होंने शाहरुख खान और सचिन तेंदुलकर के बच्चों को पढ़ाया, नीता अंबानी से है खास रिश्ता

बॉडीगार्ड्स को कितनी सैलरी देती हैं ऐश्वर्या?

ऐसी ही एक सेलिब्रिटी ऐश्वर्या राय बच्चन हैं जिनका अपने बॉडीगार्ड शिवराज के साथ पारिवारिक रिश्ता है. पूर्व मिस इंडिया की सिक्योरिटी के लिए शिवराज को इतना वेतन मिलता है कि वह टॉप कंपनियों के कॉरपोरेट कर्मचारियों से कहीं ज्यादा कमाते हैं. भले ही यह जानकर आपको झटका लगा हो लेकिन यह सच है. 

ऐश्वर्या राय बच्चन अपने बॉडीगार्ड शिवराज को हर महीने करीब 7 लाख रुपये सैलरी के तौर पर देती हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन का शिवराज के साथ रिश्ता पेशेवर रिश्तों से कहीं आगे तक है. वह उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानती हैं और उनकी परिवार की शादियों में भी शामिल होती हैं. इस तरह से शिवराज भी बच्चन परिवार का अभिन्न अंग हैं.

यह भी पढ़ें- वो मिस इंडिया जो CDS क्रैक कर Indian Army में बनीं अधिकारी, जानें कैसा रहा ब्यूटी क्वीन से बहादुरी तक का सफर

परिवार के साथ इवेंट्स में साए की तरह रहते हैं गार्ड्स

फिल्मी बीट के मुताबिक ऐश्वर्या राय की टीम में एक और सिक्योरिटी गार्ड राजेंद्र ढोले हैं. उन्हें भी अच्छा वेतन मिलता है और वह भी सालाना 1 करोड़ रुपये कमाते हैं. वे ऐश्वर्या और उनके परिवार के साथ साए की तरह बने रहते हैं. चाहे ट्रैवलिंग हो, फिल्म सेट हो या कोई दूसरा कार्यक्रम वह हर समय ऐश्वर्या और उनके परिवार की सिक्योरिटी में मुस्तैद रहते हैं. 

यह भी पढ़ें- किस स्कूल में पढ़ती है टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा की बेटी समायरा? जानें कितनी है एक महीने की फीस

ऐश्वर्या राय ने अप्रैल 2007 में अभिषेक बच्चन के साथ बच्चन परिवार के निवास प्रतीक्षा में सात फेरे लिए थे. इस कपल की एक बेटी है जिसका नाम आराध्या बच्चन है. आराध्या का जन्म 16 नवंबर 2011 को हुआ था. बच्चन परिवार बॉलीवुड के मशहूर परिवारों में से एक है और अपने स्टारडम का लुत्फ उठाता है. सार्वजनिक रूप से वे अपनी गोपनीयता और सुरक्षा लिए अपने भरोसेमंद बॉडीगार्ड्स की टीम पर निर्भर करते हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
How much salary does Aishwarya Rai Bachchan bodyguard get? Corporate people will be embarrassed to know his salary
Short Title
ऐश्वर्या राय बच्चन के बॉडीगार्ड को कितनी सैलरी मिलती है? वेतन जानकर शरमा जाएंगे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aishwarya Rai Bachchan Bodyguard Shivraj
Caption

Aishwarya Rai Bachchan Bodyguard Shivraj

Date updated
Date published
Home Title

ऐश्वर्या राय बच्चन के बॉडीगार्ड को कितनी सैलरी मिलती है? वेतन जानकर शरमा जाएंगे कॉरपोरेट वाले

Word Count
452
Author Type
Author