जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के अधिकारी मनीष रंजन भी शहीद हो गए थे. आतंकियों ने IB अफसर को उनकी पत्नी और बेटी के सामने गोली मारी थी. मनीष बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले थे. उनकी हैदराबाद में 2 साल पहले IB के सेक्शन ऑफिसर के तौर पर 2 साल पहले ही तैनाती हुई थी. इससे पहले पांच तक वह रांची में आईबी यूनिट में भी कार्यरत थे. IB अफसर बनना इतना आसान नहीं होता. यह भारत की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था संभालने वाली प्रमुख एजेंसियों में से एक है.
IB और Raw भारत की टॉप खुफिया एजेंसियां हैं. इनमें तेज और शातिर दिमाग के लोगों को ही भर्ती किया जाता है. इनके देखने से आपको महसूस भी नहीं होगा कि ये IB अफसर हो सकता हैं. IB अधिकारी बनना बड़ा चुनौतीपूर्ण होता है. एग्जाम से लेकर इंटरव्यू तक उन्हें कई दौर से गुजरना पड़ता है. फिर बननने के बाद ड्यूटी पर अपना सर्वश्रेष्ठ देना पड़ता है.
आईबी सरकारी विभाग की सबसे पुरानी एजेंसियों में से एक है. दिलचस्प बात यह है कि इसमें भर्ती होने वालों को पता नहीं होता कि उन्हें कौन से काम की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. बताया जाता है कि IB अफसर का काम इतना कठिन होता है कि एक इन्फॉर्मेशन के लिए उन्हें सालों तक माली, सब्जी वाला, मोची और न जाने क्या-क्या बनना पड़ता है. पब्लिक डोमेन में IB के बारे में बहुत कम ही जानकारी उपलब्ध होती है.
कैसे बनते हैं IB अफसर?
IB देश के दुश्मनों के खिलाफ काम करती है. यह गृह मंत्रालय के अंतर्गत काम करती है. इंटेलिजेंस ब्यूरो में भर्ती होने के लिए ऑफिसर्स पोस्ट को दो कैटेगरी में बांटा गया है. एक असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर्स (IB ACIO) और दूसरी IB Security Assistant की पोस्ट है. एसीआईओ पोस्ट के लिए गृह मंत्रालय द्वारा भर्ती की परीक्षा आयोजित की जाती है. इस भर्ती के लिए सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को IB में ग्रेड-II, ग्रुप-सी पर नियुक्ति होती है.
वहीं, आईबी सुरक्षा सहायक के लिए भर्ती बोर्ड द्वारा की जाती है. इसमें भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को सुरक्षा गार्डों को प्रशिक्षित करना और आपात स्थित में मदद करना और स्टोरेज डिवाइस की सुरक्षा पर ध्यान देने के लिए तैनात किया जाता है.
आईबी अफसर बनने के लिए कम से कम ग्रेजुएशन की डिग्री होने चाहिए. साथ ही 18 से 27 साल तक उम्र होनी चाहिए. रिजर्वेशन के हिसाब से उम्र में छूट भी मिलती है. इसमें भर्ती के लिए टियर- I और टियर -2 के रूप में दो परीक्षा होती हैं. परीक्षा पास करने वालों को फिर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Intelligence Bureau
Pahalgam Terror Attack में IB अफसर मनीष भी बने थे शिकार, जानिए कैसे मिलती है Intelligence Bureau में एंट्री