ICSE Board Exam 2025: आईसीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2025 आज यानी मंगलवार 18 फरवरी से अंग्रेजी भाषा की परीक्षा के साथ शुरू हो चुका है. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) द्वारा आयोजित यह परीक्षा दो घंटे की होगी. ह्मूमेनिटीज विषयों को छोड़कर सभी आईसीएसई परीक्षाएं सुबह 11 बजे शुरू होंगी. परीक्षार्थियों को सुबह 10.30 बजे तक परीक्षा हॉल में बैठना होगा. प्रश्न-पत्र सुबह 10.45 बजे वितरित किए जाएंगे और पहले 15 मिनट केवल प्रश्न पढ़ने के लिए होंगे.

यह भी पढ़ें- कश्मीर की दो सहेलियों ने JEE Mains 2025 में किया कमाल, पहले अटेम्प्ट में लाईं 99 पर्सेंटाइल से ज्यादा स्कोर

स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश
अगर आप आईसीएसई  की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं तो आपको इन दिशानिर्देशों को जरूर फॉलो करना होगा-
जल्दी पहुंचना- स्टूडेंट्स को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा हॉल में पहुंचना होगा.
पढ़ने का समय- लिखने की प्रक्रिया से पहले 15 मिनट प्रश्नपत्र पढ़ने का समय दिया जाता है. स्टूडेंट सुबह 10:45 बजे प्रश्नपत्र पढ़ना शुरू कर सकते हैं.
समय से पहले न निकलें - छात्र निर्धारित समय पर परीक्षा खत्म होने तक हॉल नहीं छोड़ सकते.
स्टेशनरी  गायब होने पर- अगर कोई आवश्यक सामग्री जैसे कि मानचित्र या ग्राफ पेपर गुम हो तो छात्रों को पर्यवेक्षक परीक्षक को तुरंत सूचित करना चाहिए.
निर्देशों का पालन करें- प्रश्न-पत्र के पहले पेज पर दिए गए सामान्य निर्देशों का खासतौर पर सॉल्व करने वाले सवालों की संख्या का पालन करें.

यह भी पढ़ें- प्रेमानंद जी महाराज के वो शिष्य जो कभी थे आर्मी ऑफिसर, अब राधा रानी की भक्ति में रहते हैं लीन

आंसर शीट से जुड़ी गाइडलाइंस
-आंसर शीट के पहले पन्ने पर अपनी यूनीक आईडी, रोलनंबर और सब्जेक्ट स्पष्ट रूप से लिखें.
- पेज के दोनों ओर का इस्तेमाल करें और दोनों ओर मार्जिन छोड़ें.
- प्रश्न के प्रत्येक भाग के लिए एक नई पंक्ति शुरू करें और प्रश्न पत्र के प्रारूप के अनुसार अपने उत्तरों का क्रम लिखें. प्रश्नों की नकल करने से बचें.
- साफ-सुथरी लिखावट बनाए रखें और सही वर्तनी सुनिश्चित करें.
- लिखने के लिए काली या नीली स्याही का इस्तेमाल किया जाना चाहिए तथा पेंसिल का प्रयोग केवल चित्र बनाने के लिए ही किया जा सकता है.
- कैलकुलेटर सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का सख्त निषेध है.

यह भी पढ़ें- वो IAS-IPS कपल जिन्होंने वैलेंटाइन डे के दिन रचाई थी शादी, देखें रोमांटिक फोटोज

कब आएगा बोर्ड का रिजल्ट
सीआईएससीई ने पुष्टि की है कि कक्षा 10वीं की परीक्षा के परिणाम मई 2025 में घोषित किए जाएंगे. नवीनतम अपडेट के लिए छात्रों को सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहने की सलाह दी जाती है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
ICSE Board Exam 2025 starts today 18 Feb with English language paper students will have to follow these guidelines
Short Title
ICSE Board Exam 2025 आज इंग्लिश पेपर के साथ शुरू, स्टूडेंट्स को ये गाइडलाइंस करन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ICSE Board Exam 2025
Caption

ICSE Board Exam 2025

Date updated
Date published
Home Title

ICSE Board Exam 2025 आज इंग्लिश पेपर के साथ शुरू, स्टूडेंट्स को ये गाइडलाइंस करनी होगी फॉलो

Word Count
466
Author Type
Author