JEE Main 2025 Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन 2025 सेशन 1 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है. इस आंसर की के जरिए उम्मीदवार परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के उत्तरों की समीक्षा कर अपने नंबरों का अनुमान लगा सकेंगे. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से आंसर की को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- जेईई मेन्स का रजिस्ट्रेशन शुरू, जनवरी में होगी परीक्षा, जानें एग्जाम का पैटर्न
जेईई मेन सत्र 1 की परीक्षा 22, 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी 2025 को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी. प्रोविजनल आंसर की आधिकारिक जेईई मेन वेबसाइट पर उपलब्ध है. उम्मीदवारों के पास प्रति प्रश्न 200 रुपये की गैर-वापसी योग्य फीस का भुगतान करके प्रोविजनल आंसर की को चुनौती देने का विकल्प है. उम्मीदवारों को यह ध्यान देना चाहिए कि यह प्रोविजनल आंसर की है, न कि फाइनल. प्रोविजनल आंसर की के खिलाफ उठाई गई आपत्तियों की समीक्षा के बाद परिणामों के साथ फाइनल आंसर की जारी की जाएगी.
यह भी पढ़ें- JEE Main Result 2023: जेईई मेन का रिजल्ट घोषित, 43 छात्रों को मिले 100 पर्सेंट नंबर, देखें टॉपर्स की लिस्ट
JEE Main 2025 Answer Key कैसे डाउनलोड करें
अभ्यर्थी इन स्टेप्स को फॉलो करके आंसर की को डाउनलोड कर सकते हैं-
चरण 1. आधिकारिक JEE Main वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
चरण 2. "JEE Main 2025 Session 1 Answer Key" लिंक पर क्लिक करें.
चरण 3. अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि/पासवर्ड और दूसरे जरूरी डिटेल्स का उपयोग करके लॉग इन करें.
चरण 4. JEE Main Answer Key PDF लिंक स्क्रीन पर दिखाई देगी.
चरण 5. आंसर की डाउनलोड करें और अपने जवाब को वेरिफाई करें.
यह भी पढ़ें- JEE Mains 2025 की परीक्षा कल से शुरू, एग्जाम सेंटर जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
प्रोविजनल आंसर की जारी करने के अलावा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने उम्मीदवारों को JEE (मेन) 2025 सेशन 1 के लिए प्रोविजनल आंसर की को चुनौती देने का अवसर भी दिया है. आंसर की ऑब्जेक्शन विंडो 4 फरवरी से 6 फरवरी 2025 तक रात 11:50 बजे तक खुली है. जो उम्मीदवार किसी भी जवाब के खिलाफ आपत्ति उठाना चाहते हैं, वे ऑनलाइन ऑब्जेक्शन कर सकते हैं. साथ ही प्रति प्रश्न 200 रुपये की नॉन रिफंडेबल फीस भी देना होगा.
यह भी पढ़ें- JEE एग्जाम में बैठने वाले स्टूडेंट्स अक्सर करते हैं ये 10 गलतियां, इनसे पार पा लिया तो सिलेक्शन पक्का
जेईई मेन 2025 सत्र 2 रजिस्ट्रेशन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2025 के दूसरे सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक इंजीनियरिंग उम्मीदवार jeemain.nta.nic.in पर अपने आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन विंडो 25 फरवरी तक खुली रहेगी इसलिए आवेदकों को दिए गए समय सीमा के भीतर अपना आवेदन पूरा करना होगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

JEE Mains 2025
JEE Mains Answer Key 2025: इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें आंसर की, जानें ऑब्जेक्शन विंडो इस्तेमाल करने का तरीका