यूपीएससी परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. इसे पहली बार में पास करना बेहद मुश्किल माना जाता है. हालांकि, कुछ असाधारण व्यक्ति ऐसे भी हैं जो अपने पहले ही प्रयास में परीक्षा पास कर सफलता का परचम लहराते हैं. ऐसी ही एक शख्सियत हैं आईएएस अधिकारी सृष्टि डबास. उन्होंने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2023 में अखिल भारतीय रैंक (AIR) 6 हासिल की. उन्होंने लिखित परीक्षा में 862 अंक और व्यक्तित्व परीक्षण में 186 अंक हासिल किए. कुल मिलाकर, उन्होंने 1048 अंक प्राप्त किए.
कौन हैं आईएएस सृष्टि डबास
आईएएस सृष्टि डबास का जन्म 13 अक्टूबर, 1998 को रानी खेड़ा गां में हुआ. उन्होंने दिल्ली के गंगा इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है. उन्होंने सीबीएसई 12वीं कक्षा 2016-17 बोर्ड परीक्षा में टॉप किया था. सृष्टि डबास ने बोर्ड परीक्षा में 96.33 अंक हासिल किए थे. वर्ष 2020 में उन्होंने दिल्ली के इंद्रप्रस्थ कॉलेज से राजनीतिक विज्ञान में बीए की डिग्री प्राप्त की थी. इसके अलावा उन्होंने इग्नू से राजनीतिक विज्ञान में एमए भी किया है.
सृष्टि ने बताई ये बात
सृष्टि ने एक इंटरव्यू में बताया था, "मेरे जन्म पर जश्न मनाने के बजाय निराशा हुई क्योंकि मैं एक लड़की थी ." उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता जल्द ही अलग हो गए, जिससे उनकी मां को जीवन की सबसे कठिन चुनौतियों का सामना करते हुए अकेले ही उनका पालन-पोषण करना पड़ा. लेकिन सृष्टि ने भी कभी हार नहीं मानी. वह कहती हैं, "उसका संघर्ष देखकर मैंने एक वादा किया. मैं सिर्फ उसका जीवन नहीं बदलूंगी, बल्कि पूरे देश के लिए अन्याय के खिलाफ लड़ूंगी."
ये भी पढ़ें-कौन हैं IAS स्मिता सभरवाल के पति? केंद्रीय विद्यालय से की पढ़ाई, डॉक्टरी की डिग्री लेकर बन गए IPS अधिकारी
कई कठिनाइयों का सामना किया
इसी दृढ़ इच्छाशक्ति ने उन्हें यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) में नाइट शिफ्ट सहित कई कठिन परिस्थितियों के बावजूद, वह अडिग रहीं.
उन्होंने बातया, "यह आसान नहीं था. देर रात तक जागना, सुबह जल्दी उठना, अंतहीन त्याग करना. लेकिन मैंने हार नहीं मानी," उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई और उन्होंने अखिल भारतीय रैंक (AIR) 6 हासिल की, जिससे IAS सृष्टि डबास के रूप में उनकी यात्रा की शुरुआत हुई.
- Log in to post comments

कौन हैं IAS सृष्टि डबास? खूबसूरती और सादगी का उदाहरण, RBI में जॉब कर बिना कोचिंग हासिल की AIR 6 रैंकिंग