NEET Correction Window 2025: अगर आपके NEET UG 2025 के फॉर्म में कुछ गलती हो गई है तो अब आप इसमें बदलाव कर सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज 9 मार्च को NEET UG 2025 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खोल दी है. रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपने NEET UG 2025 एप्लीकेशन फॉर्म को एडिट कर सकते हैं. फॉर्म में करेक्शन की सुविधा 11 मार्च तक उपलब्ध रहेगी.
यह भी पढ़ें- किस भारतीय को सबसे पहले मिली अमेरिका की नागरिकता? सिटिजनशिप पाने के लिए देने पड़ते थे ऐसे सबूत
बता दें NEET UG 2025 की परीक्षा 4 मई को होनी है. यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. नीट यूजी का सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. इसके रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 7 मार्च थी जबकि सिटी इंटिमेशन स्लिप 26 अप्रैल तक जारी की जाएगी और एडमिट कार्ड 1 मई तक जारी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- NEET UG 2025: NTA ने नीट यूजी को लेकर बदला नियम, जानें APAAR ID की क्यों होगी जरूरत
NEET Correction Window 2025: एप्लीकेशन फॉर्म को कैसे करें एडिट
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
चरण 2: अपने क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें.
चरण 3: NEET UG 2025 एप्लीकेशन फॉर्म खोलें.
चरण 4: अपने एप्लीकेशन फॉर्म में आवश्यक सुधार करें.
चरण 5: अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार के बाद सेव और सबमिट पर क्लिक करें.
चरण 6: भविष्य के संदर्भ के लिए एडिट करके सबमिट किए गए एप्लीकेशन फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड करें.
उम्मीदवार यहां लॉगइन करके भी अपने एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं.
NEET Correction Window 2025: एप्लीकेशन फॉर्म में क्या-क्या कर सकते हैं एडिट
उम्मीदवार करेक्शन विंडो के दौरान अपने निम्नलिखित डिटेल्स एडिट कर सकते हैं-
पिता का नाम, योग्यता या व्यवसाय
माता का नाम, योग्यता या व्यवसाय
शैक्षिक विवरण (कक्षा 10 और कक्षा 12)
पात्रता की स्थिति
कैटिगरी
सब-कैटिगरी/दिव्यांग स्थिति
हस्ताक्षर
NEET UG 2025 प्रयासों की संख्या
परीक्षा शहर वरीयता
परीक्षा का माध्यम
यह भी पढ़ें- NEET UG 2025 का नोटिफिकेशन जारी, एक दिन की एक शिफ्ट में ऑफलाइन तरीके से होगा एग्जाम
इस साल NEET UG 2025 परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी जिसमें 180 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे जो कुल 720 अंक के होंगे. प्रश्न पत्र को तीन खंडों फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी में बांटा जाएगा. परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, बंगाली, असमिया, ओडिया, पंजाबी, मराठी, गुजराती, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम शामिल हैं. उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलेंगे जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

NEET Correction Window 2025
NEET Correction Window 2025: नीट एप्लीकेशन फॉर्म में क्या-क्या कर सकते हैं बदलाव?