Rajasthan CET Results: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग या राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा बोर्ड (RSMSSB) ने RSMSSB कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) ग्रेजुएट लेवल 2024 के परिणाम जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- कौन हैं IPS नवजोत सिमी के हसबैंड? IIT-JNU से की है पढ़ाई, दूसरे अटेम्प्ट में UPSC में मिली थी इतनी रैंक
आयोग की नई वेबसाइट पर पीडीएफ प्रारूप में परिणाम घोषित किया गया है. रिजल्ट के पीडीएफ में परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर के साथ-साथ उम्मीदवार का नाम, पिता और माता का नाम, जन्म तिथि, प्राप्त कुल अंक और पास/फेल की स्थिति शामिल है. उम्मीदवारों को सटीकता सुनिश्चित करने के लिए सभी डिटेल्स को वेरिफाई करना चाहिए.
यह भी पढ़ें- भारत के इस कॉलेज को कहते हैं 'UPSC की फैक्ट्री', JNU या DU समझने की न कीजिए भूल!
Rajasthan CET Result को चेक और डाउनलोड करने के स्टेप्स-
स्टेप-1: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
स्टेप-2: उम्मीदवार टैब पर क्लिक करें और फिर 'Result' सेक्शन पर क्लिक करें.
स्टेप-3: CET ग्रेजुएशन लेवल रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप-4: अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
स्टेप-5: अपने अंक जांचें और भविष्य के लिए अपना रिजल्ट डाउनलोड करके सहेज लें.
उम्मीदवार यहां क्लिक करके अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
राज्य के 11 जिलों में दो शिफ्ट में लगभग 38 लाख उम्मीदवारों ने राजस्थान सीईटी स्नातक स्तर की परीक्षा दी थी. परीक्षाएं 27-28 सितंबर 2024 को राज्य में कई सरकारी पदों के लिए योग्यता परीक्षा के रूप में आयोजित की गई थीं, जिनमें कांस्टेबल, जिला मजिस्ट्रेट, जेलर, जूनियर अकाउंटेंट, पटवारी, पर्यवेक्षक और ग्राम विकास अधिकारी जैसे पद शामिल हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IIT JAM Result 2025
Rajasthan CET Results: RSMSSB ने जारी किया CET ग्रेजुएट लेवल का रिजल्ट, यूं करें डाउनलोड